अमेरिका के मिनेसोटा राज्य में डेमोक्रेटिक नेता की हत्या का मामला सामने आया है. मिनेसोटा के डेमोक्रेटिक सीनेटर जॉन हॉफमैन और डेमोक्रेटिक प्रतिनिधि मेलिसा हॉर्टमैन को उनके ही घर में एक संदिग्ध व्यक्ति ने गोली मार दी, जो रात में उनके घर पुलिस अधिकारी बनकर आया था.

मिनेसोटा के गवर्नर वाल्ज ने कहा कि डेमोक्रेटिक प्रतिनिधि मेलिसा हॉर्टमैन और उनके पति को गोली मारी गई है. गवर्नर ने इसे राजनीति से प्रेरित बताया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हत्या का मकसद क्या था और वारदात को किसने अंजाम दिया है.

न्यूज एजेंसी एपी ने इस केस से जुड़े एक सूत्र के हवाले से बताया कि हो सकता है कि संदिग्ध ने घर में घुसने के लिए खुद को पुलिस अधिकारी बताया हो. कानून प्रवर्तन एजेंसियां अभी जांच के शुरुआती चरण में हैं और इसे एक जटिल केस बताया जा रहा है. मिनेसोटा में हुई डेमोक्रेटिक नेता की हत्या ने क्षेत्र के नेताओं में दहशत पैदा कर दी है. ये हत्या ऐसे समय में हुई है, जब पहले से ही पूरे अमेरिका में चुने गए पार्टी के नेताओं पर खतरा मंडरा रहा है. 

डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा ?

देश भर में डेमोक्रेटिक नेताओं को धमकियां दी जा रही हैं तो कई जगह उन पर हमले किए गए हैं. ऐसे में अब नेताओं को और डर सताने लगा है. डेमोक्रेट जॉन हॉफमैन पहली बार 2012 में राज्य सीनेट के लिए चुने गए. इसके अलावा वो अनोका-हेन्नेपिन स्कूल बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष और सलाहकार भी हैं.

एएफपी के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप ने एक बयान में कहा, "मुझे मिनेसोटा में हुई भयानक गोलीबारी के बारे में जानकारी दी गई है, जो राज्य के सांसदों के खिलाफ एक लक्षित हमला प्रतीत होता है." उन्होंने कहा, "संयुक्त राज्य अमेरिका में ऐसी भयावह हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी."

ये भी पढ़ें:

अहमदाबाद प्लेन क्रैश कैसे हुआ? सामने आई वजह, सरकार ने जांच के लिए दी 3 महीने की डेडलाइन