पोर्ट लुई: मॉरिशस की पहली महिला राष्ट्रपति अमीना ग़रीब फाकिम अगले हफ्ते अपने पद से इस्तीफा दे देंगी. दंग करने वाली बात ये है कि उन्हें ये इस्तीफा शॉपिंग करने की वजह से देना पड़ रहा है. सरकार ने ये घोषणा की है कि अमीना ने एक एनजीओ के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल अपनी शॉपिंग के लिए किया था जिसकी वजह से उन्हें इस्तीफा देना पड़ेगा.
3 में से 1 महिला हर हफ्ते होती है सेक्सुअल हारसमेंट के कॉल का शिकार
साल 2015 में अमीना ग़रीब मॉरिशस की पहली महिला राष्ट्रपति बनी थीं. उनके ऊपर आरोप हैं कि उन्होंने लाखों रुपए की शॉपिंग की है. उनकी ये शॉपिंग ड्यूटी फ्री है. वहीं इसके लिए उन्होंने एक एनजीओ द्वारा दिए गए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया है. उनके एक विदेशी दौरे के दौरान की गई इस ड्यूटी फ्री शॉपिंग के आरोपों की वजह से उन्हें इस्तीफा देना पड़ रहा है.