Maryam Nawaz Sharif On Imran Khan: पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने रविवार (5 मार्च) को पूर्व पीएम इमरान खान पर जोरदार हमला बोला. इस्लामाबाद पुलिस (Islamabad Police) तोशाखाना मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए उनके घर पहुंची है. हालांकि, इमरान खान अपने घर पर नहीं मिले. 

Continues below advertisement

मरियम नवाज ने ट्वीट किया कि शेर भले ही बेगुनाह हो, लेकिन वह अपनी बेटी का हाथ पकड़कर लंदन से पाकिस्तान आ जाता है और उसे गिरफ्तार कर लेता है. बाहर निकलो कायर. राष्ट्र एक नेता और एक भीड़ जमा करने वाले के बीच के अंतर को जानता है. 

इमरान खान के घर पर मौजूद पुलिस

Continues below advertisement

इस्लामाबाद पुलिस रविवार को जैसी इमरान खान के लाहौर स्थित घर पर पहुंची तो उनका सामना पीटीआई के कार्यकर्ताओं से हुआ. इमरान खान की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनकी गिरफ्तार करने पर देशव्यापी विरोध की चेतावनी दी है. सत्र अदालत के न्यायाधीश की ओर से गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था क्योंकि इमरान खान तोशखाना मामले की सुनवाई में अपनी चोट का हवाला देते हुए पेश नहीं हो रहे थे. 

पीटीआई नेताओं ने किया विरोध

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, कानूनी आवश्यकताएं पूरी होने के बाद इमरान खान को गिरफ्तार किया जाएगा. पूर्व मंत्री और पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने कहा कि कोर्ट का वॉरंट सिर्फ सुनवाई में हाजिरी के लिए था. जबकि पुलिस गिरफ्तार करने पर जोर दे रही है. ऐसा करने से माहौल खराब होगा. 

इस्लामाबाद पुलिस ने क्या कहा?

इस्लामाबाद पुलिस ने ट्वीट किया कि अदालत के आदेश के अनुसार इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की एक टीम लाहौर पहुंची. पुलिस अपनी सुरक्षा में इमरान खान को इस्लामाबाद ट्रांसफर करेगी. कानून सबके लिए बराबर है. पुलिस ने कहा कि इमरान खान गिरफ्तारी से बचे रहे थे. अधिकारी उनके घर गए, लेकिन इमरान खान वहां नहीं मिले. 

इमरान खान का पीएम शरीफ पर निशाना

इसी बीच इमरान खान ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और पूर्व सेना प्रमुख जनरल बाजवा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि किसी देश का भविष्य क्या हो सकता है जब उस पर शासकों के रूप में बदमाशों को थोपा जाता है.

पूर्व पीएम ने कहा कि शहबाज शरीफ को एनएबी की ओर से 8 बिलियन मनी लॉन्ड्रिंग के लिए और एफआईए की ओर 16 बिलियन के भ्रष्टाचार के लिए दोषी ठहराया जाने वाला था, लेकिन उन्हें जनरल बाजवा ने बचाया. ट्रायल के दौरान उन्हें प्रधानमंत्री बनाया गया था. उसके बाद से वह उन संस्थानों के प्रमुखों का चयन करने के लिए आगे बढ़े जो उनके मामलों की जांच कर रहे थे.  

ये भी पढ़ें- 

Pakistan Aurat March: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 'औरत मार्च' से पाकिस्तान को क्या परेशानी? आखिर क्यों नहीं दी गई इजाजत