Australia: ऑस्ट्रेलिया के समुद्र तट पर मगरमच्छ ने एक शख्स पर हमला कर दिया, जिसके बाद घायल शख्स ने बहादुरी से अपनी जान बचाई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह मामला सुदूर उत्तर क्वींसलैंड का है, जहां मगरमच्छ ने एक 44 वर्षीय शख्स पर हमला कर दिया. इसके बाद शख्स ने मगरमच्छ की आंखों में अपनी उंगलियां डालकर अपना बचाव किया.


स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मगरमच्छ ने शख्स पर हमला कुकटाउन के आर्चर प्वाइंट पर शनिवार दोपहर एक बजे किया था. क्वींसलैंड एम्बुलेंस सेवा के एक कर्मचारी ने मीडिया को ये जानकारी दी. एम्बुलेंस कर्मचारी के अनुसार, मगरमच्छ ने जब हमला किया तब पीड़ित शख्स पानी में था. उसके पाया कि उसके बगल में लगभग साढ़े चार मीटर का एक मगरमच्छ तैर रहा है. पीड़ित शख्स जब तक कुछ समझ पाता, मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया.


एम्बुलेंस कर्मचारी ने बताया कि घायल व्यक्ति के शरीर पर तीन निशान मिले हैं जो मगरमच्छ के दांतों के थे. मगरमच्छ घायल व्यक्ति को पानी में घसीट कर ले जाना चाहता था. तभी उस व्यक्ति ने अपने बचाव में अपने उंगलियां मगरमच्छ के आंखों में डाल दी. तब जाकर जान बच पाई. 


मगरमच्छ से खुद को ऐसे छुड़ाया 


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मगरमच्छ के हमले से जख्मी व्यक्ति मगरमच्छ की आंखों में अपनी उंगलियां डालकर खुद को छुड़ाने में कामयाब रहा, जिसके बाद वह तैरकर किनारे पर आ गया. युवक के सिर, पैर और कंधे में चोट आई है. उन्हें केयर्न्स के बेस अस्पताल में ले जाया गया, जहां अब उनकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर है. क्वींसलैंड पर्यावरण और विज्ञान विभाग के एक प्रतिनिधि के अनुसार, वन्यजीव अधिकारी घटना की जांच करेंगे. उन्होंने कहा कि कर्मचारी यह भी देखने जाएंगे कि क्या मगरमच्छ अभी भी वही हैं. 


क्वींसलैंड प्रशासन ने इस घटना के बाद से लोगों को समुद्र किनारे सावधानी बरतने की सलाह दी है. क्वींसलैंड पर्यावरण और विज्ञान विभाग के आंकड़ों का हवाला देते हुए 2020 और मार्च 2023 के बीच मगरमच्छ के आठ हमले हुए, जिनमें सात में कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ. जबकि एक हमला जानलेवा था.


ये भी पढ़ें: China on Coronavirus: कोरोना वायरस की जानकारी मांगे जाने पर भड़का चीन, WHO पर निकाली अपनी भड़ास