‘भारत मालदीव के पर्यटन का प्रमुख स्रोत’, PM मोदी के साथ संयुक्त संबोधन में बोले राष्ट्रपति मुइज्जु
PM Modi in Maldives: राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु ने कहा कि हमने भारत और मालदीव के बीच सीधी उड़ानों की शुरुआत करने जैसे सहयोग और संपर्क को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण बातचीत की है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु ने भारत के साथ मालदीव के संबंधों को लेकर बयान दिया. पीएम मोदी के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु ने कहा कि भारत मालदीव के पर्यटन क्षेत्र के लिए एक प्रमुख स्रोत का बाजार है. इसलिए इस महत्वपूर्ण क्षेत्र को और अधिक विस्तार के तरीकों पर हमने चर्चा की है.
राष्ट्रपति मुइज्जु ने कहा, “भारत और मालदीव के बीच सीधी कनेक्टिविटी को और मजबूत करने के लिए हमने सीधी उड़ानों की शुरुआत करने जैसे सहयोग और संपर्क को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण बातचीत की है.”
पर्यावरण के क्षेत्र में भी सहयोग बढ़ाने को लेकर हुई चर्चा
उन्होंने कहा, “इसके अलावा, पर्यावरण के क्षेत्र में सहयोग को लेकर भी हमने चर्चा की है. इसमें हमने कचरा प्रबंधन, जैव विविधता संरक्षण, रिन्यूएबल एनर्जी, जल और स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में तकनीकी सहयोग और अपनी क्षमता को और ज्यादा बढ़ाने के अवसरों पर भी बात की है.”
VIDEO | Addressing a joint presser alongside PM Narendra Modi, the Maldives President Mohamed Muizzu (@MMuizzu) said, "India remains a key source market for Maldivian tourism. We discussed ways to expand this vital sector through enhanced cooperation and connectivity, including… pic.twitter.com/5fqKREZoHI
— Press Trust of India (@PTI_News) July 25, 2025
मुक्त व्यापार समझौते पर चर्चा शुरू करने पर जताई खुशी
पीएम मोदी ने मालदीव की अपनी तीसरी आधिकारिक यात्रा के दौरान भारत और मालदीव के बीच मुक्त व्यापार समझौते को लेकर बातचीत शुरू करने की भी घोषणा की. इस पर राष्ट्रपति मुइज्जु ने कहा, “मुझे भारत और मालदीव के बीच मुक्त व्यापार समझौते (Free Trade Agreement/FTA) पर बातचीत शुरू होने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. यह ऐतिहासिक पहल हमारी आर्थिक साझेदारी को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम है.”
प्रधानमंत्री मोदी ने मालदीव को बताया सबसे भरोसेमंद मित्र
वहीं, संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीएम मोदी ने मालदीव को भारत का सबसे करीबा पड़ोसी और सबसे भरोसेमंद दोस्त कहा है. उन्होंने कहा, “भारत की ‘नेबरहुड फर्स्ट’ की नीति और ‘महासागर विजन’ में मालदीव को विशेष स्थान प्राप्त है. चाहे महामारी का समय हो या किसी भी तरह के आपदा का, भारत ने बिना वक्त गंवाए मालदीव की मदद की, आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई हैं.”
यह भी पढ़ेंः 4850 करोड़ का लोन, सेना को 72 गाड़ियां, FTA पर बातचीत... भारत से मालदीव को मिली ऐसी सौगात, चीन को लगेगी मिर्ची
Source: IOCL





















