Maldives President Mohamed Muizzu : चीन के इशारों पर काम करने वाले मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के एक बयान की काफी चर्चा हो रही है.  दरअसल, मुइज्जू ने भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टैग किया. अपनी पोस्ट में मुइज्जू ने लिखा-  मालदीव और अपने क्षेत्र में समृद्धि और विकास को बढ़ावा देने के लिए ही इतिहास में हमारी स्थायी मित्रता विकसित हुई है. मुझे विश्वास है कि हमारी साझेदारी भविष्य में भी मजबूत होती रहेगी, जिससे आपसी समृद्धि और साझा लक्ष्य प्राप्त कर सकेंगे. बता दें कि मालदीव के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आए थे.  अब वह सितंबर में भारत की यात्रा पर आ सकते हैं.

Continues below advertisement

पीएम मोदी ने दिया धन्यवादमालदीव के राष्ट्रपति की शुभकामनाओं को स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका धन्यवाद दिया. पीएम ने एक्स पर जवाब देते हुए लिखा- हमारे स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाओं के लिए राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू का धन्यवाद. भारत मालदीव को अपना मूल्यवान मित्र मानता है और हमारे देश अपने लोगों के लाभ के लिए मिलकर काम करते रहेंगे.