प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (26 अक्टूबर) से शुरू हो रहे आसियान शिखर सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे. मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके जानकारी दी. अहम बात यह भी है कि पीएम मोदी ने उनसे फोन पर बातचीत भी की. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट शेयर करके उन्हें आसियान शिखर सम्मेलन के लिए शुभकामनाएं भी दीं.
दरअसल इस बार आसियान शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता मलेशिया को मिली है. इसका आयोजन कुआलालंपुर में होगा. प्रधानमंत्री मोदी इस सम्मेलन के लिए मलेशिया नहीं जा रहे हैं. हालांकि उन्होंने बुधवार रात (22 अक्टूबर) को मलेशिया के पीएम से फोन पर बात की. मलेशिया के पीएम अनवर ने एक्स पोस्ट शेयर करके कहा, कल रात मुझे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोन आया, जिसमें मलेशिया-भारत के द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक रणनीतिक और व्यापक स्तर पर मजबूत करने के प्रयासों पर चर्चा हुई.
पीएम मोदी के शिखर सम्मेलन में शामिल होने को लेकर क्या बोले अनवर इब्राहिम
अनवर इब्राहिम ने कहा, ''उन्होंने बताया कि वे दीपावली के कारण, जो उस समय भारत में मनाया जा रहा होगा, ऑनलाइन ही शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. मैं उनके इस निर्णय का सम्मान करता हूं और उन्हें तथा पूरे भारत के लोगों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.''
शिखर सम्मेलन में वर्चुअली शामिल होंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट के जरिए कहा, ''मेरे प्रिय मित्र, मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम के साथ गर्मजोशी भरी बातचीत हुई. मैंने उन्हें मलेशिया की ASEAN अध्यक्षता पर बधाई दी और आगामी शिखर सम्मेलनों की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं. मैं ASEAN-भारत शिखर सम्मेलन में वर्चुअल रूप से शामिल होने और ASEAN-भारत व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और बेहतर करने की उम्मीद करता हूं.''