Lottery Jackpot: बहुत से लोग दुआ करते हैं कि किस्मत (Luck) एक बार मेहरबान हो जाए तो जिंदगी संवर जाए लेकिन इस दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन पर किस्मत कुछ ज्यादा ही मेहरबान है. तभी तो लोगों की जिंदगी गुजर जाती है करोड़ों रुपये (Rupees) कमाने में लेकिन इस दुनिया में एक महिला (Woman) ऐसी भी है जिसने एक बार नहीं बल्कि दो बार लॉटरी (Lottery) का जैकपॉट (Jackpot) जीता है. जी हां, जहां लोग लॉटरी जीतने के लिए तरसते हैं वहां एक ही शख्स दो बार जैकपॉट जीत चुका है.


सोचा तो आपने भी होगा कि कहीं कोई लॉटरी खरीदें और उसमें आपकी किस्मत खुल जाए और आप करोड़पति बन जाएं लेकिन क्या हो अगर आप बार-बार किस्मत आजमाएं और फिर से आपके हाथ जैकपॉट लग जाए. जी हां, एक महिला के साथ ऐसा ही हुआ जिसे दो साल में दो बार जैकपॉट हाथ लग गया. वो भी छोटा-मोटा नहीं हर बार डेढ़ करोड़ से ऊपर का.


एक ही स्टोर से खरीदे टिकट से बनी करोड़पति


अमेरिका की ये महिला साउथ कैरोलाइना (South Carolina) की रहने वाली है और इस महिला ने साल 2020 में $250,000 (1.9 करोड़ रुपये) की लॉटरी जीती थी. महिला ने 2 साल बाद यानी 2022 में दोबारा लॉटरी टिकट खरीदा और $200,000 (₹1.5 करोड़ रुपये) जीत लिए. महिला ने कोलंबिया शहर में स्प्रिंग वैली कन्वीनियंस स्टोर से पिछले सप्ताह स्क्रैच ऑफ टिकट खरीदा था जिसमें उनके हाथ सबसे ऊंची लॉटरी लग गई जिसकी कीमत 2 लाख डॉलर यानि भारतीय मुद्रा में 1.5 करोड़ रुपये के बराबर थी. महिला ने इसी स्टोर से साल 2020 में एक और स्क्रैच लॉटरी टिकट खरीदा था और उस बार 2.50 लाख डॉलर का जैकपॉट जीता था जिसकी कीमत 1.9 करोड़ रुपये भारतीय रुपये के बराबर होती है.


जीते हुए रुपयों से घर खरीदने का प्लान


महिला ने कहा, उसने पहली बार जब जीता था तो खूब मजे किए थे और इसके हर हिस्से का आनंद लिया. इस बार मैं एक घर (House) खरीदने जा रही हूं. वैसे यह पहली बार नहीं है जब किसी की किस्मत (Luck) ऐसे बदली है. पिछले महीने ही एक शख्स की किस्मत तब बदल गई थी जब वह किराने की दुकान पर सामान लेने गया था और वहां बेमन से एक टिकट (Lottery Ticket) खरीदा जिसने उसे करोड़पति बना दिया.


ये भी पढ़ें: Lottery News: यकीन था कि लगेगी लॉटरी, खरीदा इस नबंर का टिकट और जीत गया 32 करोड़ रुपये


ये भी पढ़ें: Lottery News: रात को देखा सपना, सुबह लगा दिया लॉटरी का नंबर और फिर जीत गया 2 करोड़ रुपये