London Fire: लंदन के साउथवार्क रेलवे स्टेशन पर आग लग गई है. आग लगने की सूचना मिलने पर कुल 70 दमकलकर्मी और उनके साथ 10 गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं. आग लगने से फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
आग लगने के बाद बंद किये गये रेलवे स्टेशनघटना के बाद साउथवार्क ब्रिज रोड और लविंगटन स्ट्रीट को बंद कर दिया है वहीं लविंगटन स्ट्रीट पर मौजूद क्रू आग बुझाने की कोशिशें कर रहा है. घटनास्थल पर मौजूद स्टेशन कमांडर वेन जॉनसन ने कहा कि जहां पर आग लगी थी वहां काफी धुआं निकल रहा था.
आग लगने से प्रभावित हुई कई ट्रेनें?उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले लोगों को अपने घरों के खिड़कियां और दरवाजे बंद रखने की सलाह दी गई थी. उन्होंने कहा कि आग लगने की वजह से लंदन ब्रिज से आने-जाने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुईं हैं तो वहीं कई इमारतों को खाली करा लिया गया है.
आग लगने की वजह का लगाया जा रहा पतालंदन दमकल विभाग (London Fire Brigade) की ओर से बताया गया कि इस दौरान ब्रिगेड को 35 से अधिक कॉल मिलीं. दमकल अधिकारियों ने कहा कि आग पर दो घंटो के अंदर काबू पा लिया गया. आग क्यों और कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है.
2024 की जंग शुरू, विश्वगुरु के जवाब में अरविंद केजरीवाल का नया नारा- 'मेक इंडिया नंबर-1'
Bihar Politics: कार्तिकेय सिंह से जुड़े सवाल पर लालू यादव बोले- ऐसा कोई मामला नहीं है