लंदन: नशे में धुत्त महिला ने पैसे देने से मना कर मुस्लिम कैब ड्राइवर संग की मारपीट
एजेंसी | 02 Jan 2017 08:32 AM (IST)
लंदन: ब्रिटेन में एक मुस्लिम टैक्सी चालक को शराबी महिला और उसके साथी ने पीटा और घूंसा मारा. वहीं वहां से गुजरने वाले एक व्यक्ति ने इस घटना की वीडियो बनायी और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. ब्रिटेन के नॉरमैंटन में फ्रीलांस चालक के तौर पर काम करने वाले शाहिद इकबाल ने बताया कि महिला ने नॉरमैंटन में उसकी कार से उतरने से पहले कार का कंट्रोल लेने का प्रयास किया. वहीं कार से उतरने के बाद महिला और व्यक्ति ने उस पर हमला किया. डर्बी टेलीग्राफ ने बताया कि वहां से गुजरने वाले एक व्यक्ति ने हंसते हुए घटना की वीडियो बनायी. यह घटना तब हुई जब महिला ने टैक्सी का किराया देने से इनकार कर दिया. डर्बीशायर पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि घटना के सिलसिले में 23 साल की महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.