Pakistani Jails: पाकिस्तान के जेलों में मौजूदा समय में कुल 308 भारतीय कैदी बंद हैं, जिसकी जानकारी खुद पाकिस्तान ने भारत को दी है. दरअसल, शनिवार को हुए एक द्विपक्षीय समझौते के तहत पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायोग को एक लिस्ट सौंपी है, जिसमें शहबाज सरकार ने अपनी जेलों में बंद 42 आम नागरिकों और 266 मछुआरों समेत कुल 308 भारतीय कैदियों की जानकारी दी है. 

लिस्ट सौंपने के साथ ही विदेश कार्यालय ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि पाकिस्तान ने यह कदम साल 2008 के द्विपक्षीय समझौते के तहत उठाया है. विदेश कार्यालय ने कहा कि पाकिस्तान सरकार ने इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग को जेल में बंद 308 भारतीय कैदियों की एक सूची सौंपी है. वहीं, भारत सरकार ने भारतीय जेलों में बंद पाकिस्तानी कैदियों की सूची नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग को सौंप दी है. 

भारत ने जो लिस्ट पाकिस्तान उच्चायोग को सौंपी है. उसके अनुसार, भारतीय जेलों में कुल 417 पाकिस्तानी कैदी कैद हैं, जिनमें 343 आम नागरिक हैं जबकि 74 मछुआरे हैं. कैदियों की सूची प्राप्त करने के साथ ही पकिस्तानी सरकार ने भारत से अनुरोध किया है कि उन कैदियों को रिहा किया जाए, जो अपनी सजा पूरी कर चुके है. 

बदतर हाल में पाकिस्तानी जेल 

इस दौरान भारत ने भी पाकिस्तान से जेलों में बंद भारतीय आम नागरिकों और मछुआरों जिनकी रिहाई लंबित है उनकी सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने का आग्रह किया है. मालूम हो कि पाकिस्तानी जेल अपनी बदतर हालात के लिए दुनिया में में जाने जाते हैं. हाल के दिनों में कई भारतीय कैदी पाकिस्तानी जेल की अव्यवस्था का शिकार हो चुके हैं. कई कैदी बदतर हालत के कारण दम तोड़ चुके हैं. 

ऐसे होती है गिरफ्तारी

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते अमूमन तनावपूर्ण बने रहते हैं. ऐसे में देशों देश सीमा पर आने जाने वाले संदिग्धों पर नजर बनाये रहते हैं. इसके साथ ही समुद्री सीमा का उल्लंघन करने के लिए दोनों देश मछुआरों को गिरफ्तार करते रहते हैं. 

ये भी पढ़ें: Pakistan Diplomacy: अब आम भरोसे आवाम, पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के नए फॉर्मूले का वहां की जनता ने ही उड़ाया मजाक