Libya Flood Upadte: उत्तरी अफ्रीकी देश लीबिया में विनाशकारी तूफान 'डेनियल' के बाद आई बाढ़ ने तबाही रखा है. अब तक बाढ़ के कारण करीब 5300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दस हजार से अधिक लोग अब भी लापता है. ऐसे में मृतकों की संख्या में अभी बढ़ोतरी हो सकती है. अल जज़ीरा की रिपोर्ट के अनुसार, बाढ़ का कहर लीबिया के पूर्वी इलाके में देखने को मिला है, जहां डर्ना शहर पूरी तरह तबाह हो गया है. 


 गृह मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद अबू-लामोशा के मुताबिक, डर्ना में मरने वालों की संख्या 5300 से अधिक हो गई है. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, पहले से ही बाढ़ग्रस्त इलाकों में दो बांध के टूट जाने से पानी का सैलाब आ गया,जिसमें हजारों लोग बह गए. जिनमें से अधिकांश लोग अब भी लापता हैं.  बताया जा रहा है कि डर्ना शहर का एक चौथाई हिस्सा बर्बाद हो चुका है. इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेडक्रॉस और टेड क्रिसेंट सोसाइटीज के लीबिया के दूत टैमर रमदान ने बताया है कि बाढ़ के बाद से 10 हजार लोग लापता हैं. 


बांध टूटने के बाद बाढ़ ने मचाई तबाही 


पूर्वी लीबिया के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 1,000 से अधिक लाशें एकत्र की गईं, जिनमें से अब तक कम से कम 700 को दफनाया जा चुका है. डर्ना के एम्बुलेंस प्राधिकरण ने 2,300 लोगों की मौत की पुष्टि की है. गौरतलब है कि रविवार रात डेर्ना और पूर्वी लीबिया के अन्य हिस्सों में बाढ़ ने जमकर तबाही मचाई. रिपोर्ट के अनुसार, जैसे ही तूफान ने तट पर दस्तक दी, डर्ना निवासियों ने कहा कि उन्होंने जोरदार विस्फोटों की आवाज सुनी और महसूस किया कि शहर के बाहर के बांध ढह गए हैं. 


शहर हो चुका है तबाह 


रिपोर्ट के अनुसार, आपदा आने के 36 घंटे बाद भी राहत और बचाव कार्य जारी है. मौजूदा हालत को देखते हुए देश के अन्य हिस्सों से राहत और बचाव कर्मियों को बुलाया गया है.  89,000 की आबादी वाले शहर की सड़कें बाढ़ के कारण बह गईं हैं, ऐसे में रेस्क्यू अभियान में दिक्क्तें आ रहीं हैं. डर्ना के डिप्टी मेयर अहमद मद्रौद ने अल जज़ीरा को बताया कि शहर का कम से कम 20 प्रतिशत हिस्सा नष्ट हो गया है. 


चारों तरफ बिखरी पड़ी हैं लाशें 


लीबिया के आपदा मामलों के मंत्री हिचेम चिकीओत ने बताया कि मैं  डर्ना  के विनाशकारी बाढ़ को देखकर लौटा हूं. जहां चारों तरफ लाश बिखरे पड़े हैं. अस्पतालों में शव रखने की जगह कम पड़ रही है. ऐसे में मृतकों की संख्या की सही पुष्टि कर पाना अभी मुमकिन नहीं है.  उन्होंने बताया कि मंगलवार को सैनिकों, सरकारी कर्मचारियों, स्वयंसेवकों सहित अन्य स्थानीय आपातकालीन अधिकारियों ने मृतकों की तलाश के लिए मलबे में खुदाई की. उन्होंने पानी में मौजूद परिवारों के शव को निकालने के लिए नावों का भी इस्तेमाल किया. बता दें कि यह तबाही डेनियल नाम के तूफान से आई है. इसने पिछले हफ्ते ग्रीस में भी काफी नुकसान किया था.


ये भी पढ़ें: Putin Praises Indian PM: 'हमें भारत को देखकर सीखना चाहिए', पुतिन ने की पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ