चेन्नाई: चेन्नाई एयरपोर्ट पर चीते के एक शावक संग पाए गए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया. वो इस बैंकॉक से अपने हैंडबैग में रखकर भारत लाया था. चीते का ये शावक एक महीने का है और इसका वजन एक किलो है. शावक किराने के सामान के थैले में पाया गया. ये थैला एक बैग में रखा हुआ था. जब ये यात्री थाई एयरवेज़ की फ्लाइट से भारत पहुंचा तो उसके पास से ये शावक बरामद हुआ.

अधिकारियों ने कहा कि उन्हें बैग से आवाज़ सुनाई दी जिसके बाद उन्हें शक हुआ. फिर उन्होंने जब यात्री को रोकने की कोशिश की तो वो तेज़ी से भागकर एयरपोर्ट से बाहर निकलने लगा. लेकिन अधिकारी उसे रोकने में सफल रहे. एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने कहा, "वो गोल-मोल जबाव दे रहा था इसलिए हमने उसका बैग खोलकर चेक करने का फैसला किया."

आगे बताया गया कि जानवर सदमे की स्थिति में था और बेहद धीमी आवाज़ें निकाल रहा था. देखने में वो बेहद कमज़ोर लग रहा था. अभी तक पता नहीं चल पाया है कि ये नागरिक किस देश का है. मामले की जांच की जा रही है. एयरपोर्ट द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में नज़र आ रहा है कि व्यक्ति शावक को बच्चों को दूध पिलाने वाली बोतल से दूध पिला रहा है.

ये भी जानकारी दी गई कि व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है और उससे इस बारे में पूछताछ की जा रही है कि उसे ये शावक कहां से मिला. इस बात की भी जांच की जा रही है कि कहीं ये व्यक्ति इस शावक की तस्करी किसी अंतरराष्ट्रीय तस्कर गैंग के लिए तो नहीं कर रहा था.

ये भी देखें

शारदा चिटफंड केस: CBI के अंतरिम निदेशक नागेश्वर राव का बड़ा बयान