653 Bullets Missing In North Korea: नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) ने एक बार फिर सनक भरा फरमान सुनाकर लोगों को परेशानी में डाल दिया है. इस बार उनका कहना है कि दो लाख से ज्यादा आबादी वाले शहर हेसन (Hyesan) को तब तक लॉकडाउन में रखा जाएगा जब तक कि उन्हें 653 बुलेट्स नहीं मिल जातीं. रेडियो फ्री एशिया के मुताबिक एक सैन्य वापसी के दौरान 653 बंदूकों की बुलेट्स गायब हो गई हैं. इसी के बाद किम जोंग ने अधिकारियों को पूरे शहर की तलाशी लेने के आदेश दे दिए हैं. 


रिपोर्ट में रायंगगैंग के एक निवासी ने बताया कि शहर में सभी 653 बुलेट्स मिलने तक लॉकडाउन रहेगा. रिपोर्ट के मुताबिक 7 मार्च को कोरियाई पीपुल्स आर्मी की 7वीं बटालियन इस इलाके से वापस लौटी थी. कोरोना महामारी के दौरान सेना को यहां तैनात किया गया था और कोरोना संकट खत्म होता देख उन्हें वापस बुलाया गया. इसी दौरान 653 बुलेट्स गायब होने का मामला भी सामने आया था. अब इन गोलियों की तलाशी को लेकर शहर में व्यापक जांच चल रही है. 


जांच में मदद करने का आदेश


पहले सैनिकों ने मामले को बिना रिपोर्ट किए खुद बुलेट्स की तलाश करना शुरू किया लेकिन जब उन्हें लगा कि वह अकेले इसकी तलाश नहीं कर सकते हैं तब उन्होंने अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी. इसके बाद पिछले हफ्ते ही प्रांत में कारखानों, खेतों, सामाजिक समूहों को गोला-बारूद से संबंधित जांच में सक्रिय रूप से मदद करने के लिए आदेश जारी किए गए थे और लॉकडाउन का फरमान सुनाया गया. 


कड़ा तलाशी अभियान जारी 


शहर में पूरी तरह से कड़ा तलाशी अभियान जारी है. इसके लिए पूरे शहर को सील कर दिया गया है. पुलिस और सेना मिलकर घर-घर की तलाशी ले रहे हैं. यह पहली बार नहीं है जब उत्तर कोरिया के लोगों को इस तरह का फरमान सुनने को मिला है. इससे पहले भी तानाशाह किम जोंग उन कई अजीबोगरीब तरीके के आदेश जारी कर चुका है. किम जोंग की तानाशादी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसकी बेटी के नाम पर देश की कोई और लड़की अपना नाम नहीं रख सकती है. 


ये भी पढ़ें: 


Russia Ukraine War: संयुक्त राष्ट्र में में रूस को फिर मिली हार, नॉर्ड स्ट्रीम गैस पाइपलाइन में ब्लास्ट की जांच की रूसी मांग खारिज