Kerala Christmas Celebreations: केरल के तिरुवनंतपुरम में नेय्याट्टिनकरा के पास पूवर में क्रिसमस समारोह के लिए बनाया गया एक अस्थायी पुल सोमवार रात ढह गया, जिससे कई लोग घायल हो गए. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की सूचना है.


एक सीनियर ऑफिशियल के मुताबिक इस वजह से एक महिला के पैर में गंभीर फ्रैक्चर हुआ है और कई लोगों को मामूली चोटें आईं हैं. अधिकारी ने बताया कि घटना रात करीब नौ बजे हुई जब कई लोग पुल के ऊपर चढ़ गये. उन्होंने बताया कि पुल लोगों का वजन नहीं झेल सका और एक तरफ झुक गया, जिससे वहां खड़े लोग गिर गए.


केरल में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस का त्योहार
केरल में ईसाई समुदाय ने सोमवार को उत्साह के साथ क्रिसमस मनाया और राज्य भर के गिरजाघरों में मध्यरात्रि के समय सामूहिक प्रार्थना सभा आयोजित कर उत्सव की भावना का संचार किया. कार्डिनल मार बेसिलियोस क्लेमिस ने जहां राज्य की राजधानी में सिरो मलंकारा कैथोलिक चर्च के सेंट मैरी कैथेड्रल में मध्यरात्रि की सामूहिक प्रार्थना का नेतृत्व किया. 


तिरुवनंतपुरम में लैटिन कैथोलिक आर्चडीओसीज़ के आर्कबिशप थॉमस जेसैयान नेट्टो ने यहां पलायम में सेंट जोसेफ मेट्रोपॉलिटन कैथेड्रल में सामूहिक प्रार्थना का नेतृत्व किया.


कई चर्चों में की गई सामुहिक प्रार्थना
वेरापोली के लैटिन कैथोलिक आर्चडीओसीज़ के आर्कबिशप जोसेफ कलाथिपराम्बिल ने सेंट फ्रांसिस असीसी चर्च में और कुरिया बिशप सेबेस्टियन वानियापुरक्कल ने कोच्चि में सामूहिक प्रार्थना कराई. कुरिया बिशप सेबेस्टियन वानियापुरक्कल सिरो-मालाबार चर्च के एर्नाकुलम-अंगामाली आर्कपर्ची के प्रशासक भी हैं.


अपने क्रिसमस संदेशों में, कुछ बिशप और पादरियों ने दुनिया में युद्धों और संघर्षों सहित विभिन्न मुद्दों का उल्लेख किया. उन्होंने युवा कांग्रेस और केरल स्टूडेंट्स यूनियन (केएसयू) के कार्यकर्ताओं पर कथित डीवाईएफआई कार्यकर्ताओं के हमले को केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन द्वारा ‘‘बचाव का प्रयास’’ करार दिए जाने का भी जिक्र किया.


ये भी पढ़ें: Trending News: क्रिसमस पर केरल वालों ने जमकर छलकाए जाम, तीन दिन में ही पी गए 154 करोड़ रुपये की शराब