केन्या की सरकार ने 10 लाख भारतीय कौवों को मारने का क्यों बनाया है प्लान?

केन्या सरकार ने अगले छह महीनों में दस लाख कौवों को मारने का प्लान बनाया है. यहां कौवे सिर्फ जंगली पक्षियों के लिए ही मुसीबत नहीं बन रहे, बल्कि टूरिस्ट और होटल इंडस्ट्री को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं.

केन्या सरकार ने भारतीय कौवों के खिलाफ जंग छेड़ दी है. केन्या वाइल्डलाइफ सर्विस (KWS) का कहना है कि ये 'इंडियन हाउस क्रो' विदेशी पक्षी हैं, जो पिछले कई दशकों से वहां रहने वाले लोगों को परेशान कर रहे

Related Articles