Kazakhstan Plane Crash : कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइन्स के एम्ब्रेयर 190 विमान के क्रैश होने के बाद शुरुआती जांच चल रही है. शुरुआती जांच में बताया गया कि किसी पक्षी से टकराने के कारण विमान के साथ यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी. हालांकि, इंटरनेट पर रूस के एयर डिफेंस की ओर से विमान पर हमले की साजिशों की बात फैल रही है. एम्ब्रेयर 190 विमान में 67 लोग सवार थे, जो अजरबैजान के बाकू से रूस से चेचन्या स्थित ग्रोजनी जा रहे थे. पश्चिमी कजाकिस्तान के अक्तौ के पास विमान क्रैश हो गया और इस हादसे में 38 लोग मारे गए.
इमरजेंसी लैंडिंग की परमिशन मिलने का था इंतजार
उल्लेखनीय है कि अजरबैजान एयरलाइन्स का एंब्रेयर 190 विमान अक्तौ एयरपोर्ट के ऊपर इमरजेंसी लैंडिंग करने की परमिशन के लिए इंतजार कर रहा था. वहीं रिपोर्ट्स बताते हैं कि विमान इमरजेंसी लैंडिंग करने की कोशिश करते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
इंटरनेट पर उड़ रही अफवाहें, कई वीडियो वायरल
इस भयानक दुर्घटना के बाद सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं. वायरल हो रहे वीडियो में विमान के फ्यूजलेज में कई छोटे-छोटे छेद दिखाई दे रहे हैं. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, विमान पर दिख रहे छेदों को लेकर इंटरनेट पर अफवाह उड़ रही है कि रूस ने अजरबैजान के विमान को मार गिराया. लोगों का मानना है कि विमान पर ये छेद गोलीबारी के कारण हो सकते हैं. हालांकि, हिंदुस्तान टाइम्स ने इन सभी वीडियो की पुष्टि नहीं की है.
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, प्लेन के क्रू ने विमान के ऊपर एक जोरदार झटका महसूस किया. शुरुआत में क्रू ने सोचा कि ये पक्षियों के झुंड का टक्कर होगा, लेकिन बाद में पता चला कि यह एक ऑक्सीजन टैंक का विस्फोट था, जो कि प्लेन के कॉकपिट से जुड़ा होता है. रिपोर्ट में बताया गया कि ऑक्सीजन टैंक में विस्फोट ने फ्यूजलेज को काफी नुकसान पहुंचाया, जो प्लेन के टुकड़ों में बिखरने का कारण बन गया.
रूसी डिफेंस सिस्टम ने गलती से किया इंटरसेप्ट
सोशल मीडिया में उड़ रही अफवाहों के बीच कुछ यूजर्स ने कहा कि सबूत इस बात का संकेत देते हैं कि इस विमान को रूस के डिफेंस सिस्टम ने गलती से इंटरसेप्ट कर लिया होगा. वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में विदेशी और रक्षा विश्लेषक जेम्स जे मार्लो ने कहा, अनकंफर्म्ड रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह दुर्घटना उस समय घटी जब रूसी डिफेंस सिस्टम ग्रोजनी में यूक्रेनी ड्रोन को इंटरसेप्ट कर रहे थे.'