केंसास शूटिंग में भारतीयों को बचाने की कोशिश में गोली खाने वाले ईयान बने हीरो
एबीपी न्यूज़ | 24 Feb 2017 01:29 PM (IST)
केंसास: 24 साल के अमेरिकी व्यक्ति इयान ग्रिलौट को देश और दुनिया हीरो जैसा सम्मान दे रही है. दरअसल एक तरफ जहां अमेरिका में हेट क्राइम के शिकार भारतीयों को एक अमेरिकी ने गोली मारी वहीं उन्हें बचाने का प्रयास भी एक अमेरिकी ने ही किया और ऐसा करने वाला कोई और नहीं बल्कि इयान हैं. भारतीय इंजीनियर्स को बचाने के दौरान उन्हें भी हाथ और सीने में गोली लगी. इलाज़ के बाद बताया गया कि ईयान ख़तरे से बाहर हैं. शूटआउट की ये घटना अमेरिका के केंसास शहर के एक बार में घटी जहां एक पूर्व अमेरिकी नेवी कर्मचारी ने दो भारतीय इंजीनियर्स को अपनी नफरत निशाना बनाया. इस व्यक्ति ने ऐसे नारे भी लगाए जिसमें कहा- मेरे देश से चले जाओ. पुलिस को दिए गए बयान में हत्या के इस आरोपी व्यक्ति ने कहा कि उन्होंने भारतीयों को मीडिल ईस्ट का नागरिक समझकर उन्हों गोली मारी. विदेश मंत्रालय ने घटना पर त्वरित प्रतिक्रिया जारी करते हुए बताया है कि अमेरिकी में मंत्रालय के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचकर भारतीयों की मदद कर रहे हैं.