Earthquake Update: अफगानिस्तान में शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की वजह से लोग दहशत में आ गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई. हालांकि अहम बात यह है कि किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक अफगानिस्तान के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में भूकंप आया है.

भूकंप सुबह करीब 6.20 बजे आया, जिसका केंद्र उत्तर पश्चिमी अफगानिस्तान में 10 किलोमीटर की गहराई पर था. हिंदूकुश पर्वत श्रृंखला के करीब आए भूकंप में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. यहां अभी तक कई बार इस तरह की दिक्कत को देखा जा चुका है. भारतीय और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेटों के टकराव के कारण यह क्षेत्र भूकंप के लिहाज से काफी सक्रिय है.

उत्तर प्रदेश के मेरठ में भी आ चुका है भूकंप

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में जून महीने के पहले ही दिन भूकंप के झटके महसूस किए गए. भारतीय समयानुसार भूकंप सुबह 8 बजकर 44 मिनट पर आया और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 मापी गई थी. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक भूकंप का केंद्र मेरठ जिले के आसपास के क्षेत्र में रहा है। भूकंप का केंद्र 28.87 उत्तरी अक्षांश और 77.96 पूर्वी देशांतर पर था, जिसकी गहराई 5 किलोमीटर थी. देश में इससे पहले भी भूकंप आ चुका है.

एक ही महीने में कई जगहों पर आया भूकंप

इस महीने और बीते महीने कई जगहों पर भूकंप आ चुका है. भारत के साथ-साथ चीन, नेपाल और पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं. ग्रीस में 6.0 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसके बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी. जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने बताया कि ग्रीस के क्रेते के तट के पास गुरुवार को 6.0 तीव्रता का भूकंप आया. रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दिनों आए भूकंप में किसी तरह के गंभीर नुकसान की खबर नहीं है. हालांकि इससे पहले कई बार भयंकर नुकसान देखने को मिला है.