Blue Origin Mission: अमेरिकी बिलेनियर जेफ बेजोस की कंपनी ब्लू ओरिजिन ने सोमवार (14 अप्रैल 2025) को मिशन NS-31 सफलतापूर्वक पूरा कर इतिहास रच दिया. इस मिशन के तहत जेफ बेजोस की मंगेतर लॉरेन सांचेज, पॉप स्टार कैटी पेरी सहित छह महिला सदस्य ने स्पेस की यात्रा की. ब्लू ओरिजिन कंपनी के रॉकेट ने सोमवार शाम 7 बजे टेक्सास के वेन होर्न लॉन्च पैड से उड़ान भरी और करीब 11 मिनट के बाद धरती पर वापस लौटा.
जेफ बेजोस ने अपनी मंगेतर को लगाया गले
पृथ्वी पर लौटने के बाद कैप्सूल से बाहर निकलते ही जेफ बेजोस ने अपनी मंगेतर लॉरेन सांचेज को गले लगाया. कैटी पेरी और लॉरेन के अलावा जो महिलाएं इस मिशन पर गईं उसमें टीवी प्रेजेंटर गेल किंग, मानवाधिकार कार्यकर्ता अमांडा गुयेन, फिल्म निर्माता केरियन फ्लिन और NASA की पूर्व रॉकेट साइंटिस्ट आइशा बोवे शामिल थीं. मिशन के दौरान सिंगर कैटी पैरी ने लुई आर्मस्ट्रॉन्ग का व्हाट ए वंडरफुल वर्ल्ड गाना गाया. इस रॉकेट ने आना-जाना मिलाकर कुल 212 किमी का सफर तय किया.
सिंगर कैटी पेरी धरती को चूमकर हुईं भावुक
ये 1963 में सोवियत कॉस्मोनॉट वैलेंटिना तेरेश्कोवा की सोलो स्पेसफ्लाइट के बाद पहला ऑल फीमेल मिशन था, जिसमें सभी महिलाएं थीं. जमीन पर लौटने के बाद कैटी पैरी और गेल किंग ने धरती को चूमा. लॉरेन सांचेज स्पेस में अपने साथ एक छोटी सी डिवाइस लेकर गई थी, जो विजिट के दौरान उनकी सीट के नीचे उड़ता रहा. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक इस डिवाइस को अमेरिकी NGO फ्लोवन फॉर टीचर्स इन स्पेस ने बनाया था.
इस यात्रा पर गीत लिखेंगी कैटी पेरी
लॉरेन सांचेज ने बताया कि वह स्पेस में डिवाइस इसलिए लेकर गईं ताकि वहां की ध्वनि, तापमान और दवाब को रिकॉर्ड किया जा सके. उन्होंने कहा कि इससे स्कूली बच्चे को यह समझने में आसानी होगी कि न्यू शेपर्ड उड़ान का अनुभव कैसा होता है. कैटी पेरी ने बताया कि वह इस यात्रा के बारे में कोई गीत लिखेंगी.
ये भी पढ़ें : हार्वर्ड ने खारिज की ट्रंप की मांग तो रोकी गई यूनिवर्सिटी की फंडिंग, अब सामने आया बराक ओबामा का रिएक्शन