जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में इसी साल 22 अप्रैल को पाकिस्तान के आतंकियों ने 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या की थी. इसके बाद भारत ने मई में पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया, जिसमें पड़ोसी मुल्क को बुरी तरह मुंह की खानी पड़ी. अब लश्कर-ए-तैयबा के डिप्टी चीफ सैफुल्लाह कसूरी ने फिर से भारत को गीदड़भभकी दी है.
सैफुल्लाह कसूरी ने क्या दी धमकी?
सैफुल्लाह कसूरी ने कहा, 'भारत सरकार कान खोलकर सुन ले और अपने जालिम समाज को भी बता दे कि वक्त आने वाला है जब यह दरिया, ये डैम और सारा जम्मू-कश्मीर हमारे होंगे. जो कुछ आज हो रहा है, उसका बदला लिया जाएगा. ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा. हम अपनी जान पर खेलेंगे और अपने वतन के हर हिस्से की रक्षा करेंगे.' उसने आगे कहा- हम अपने वतन-ए-अज़ीज़ के इंच-इंच, जर्रे-जर्रे का तहफ़्फ़ुज़ और दिफ़ा करेंगे.'
कसूरी की धमकी के बाद एजेंसियां अलर्ट
कसूरी की धमकियों के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियां चौकस हो गई हैं. देश में आतंकवादी गतिविधियों को रोकने के लिए सभी संभावित कदम उठाए जा रहे हैं. साथ ही, भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज़ और कड़ी कर रहा है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें.
कौन है सैफुल्लाह कसूरी?
सैफुल्लाह कसूरी पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का रहना वाला है और लश्कर-ए-तैयबा का डिप्टी चीफ है. कसूरी को आतंकी हाफिज सईद का करीबी माना जाता है. उसकी उम्र करीब 40-45 साल बताई जाती है और वो पिछले 20-25 सालों से आतंकवादी गतिविधियों में शामिल है. कसूरी समय-समय पर भारत के खिलाफ बयान देता रहता है और पाकिस्तानी सेना और आईएसआई के कार्यक्रमों में भी भाग लेता है. उसका सुरक्षा घेरा बहुत मजबूत है और उसके चारों ओर हमेशा आधुनिक हथियारों से लैस आतंकी तैनात रहते हैं.