सुलिवान ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा, "मैं बताना चाहूंगा कि राष्ट्रपति बाइडन के पदभार संभालने से पहले ही प्रधानमंत्री मोदी व्हाइट हाउस के करीब रहे हैं और दोनों को कई बार मुलाकात करने और फोन पर और वीडियो कॉल पर बात करने का चांस मिला है."
अमेरिका-भारत की साझेदारी
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवान ने कहा, "दोनों नेताओं ने अहम मुद्दों पर साझा हित जताए हैं तथा अमेरिका-भारत साझेदारी को मजबूत करने के लिए एक साथ मिलकर काम किया है. जब आप इन सब चीजों को देखेंगे तो यह एक रचनात्मक, बहुत व्यावहारिक संबंध है. राष्ट्रपति बाइडन इस साल जी 20 में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने के लिए उत्साहित हैं."
इंडोनेशिया में जी-20
जी-20 अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग में जुड़े देशों का प्रमुख मंच है जिनका आर्थिक सामर्थ्य विश्व की 85 फीसदी GDP का प्रतिनिधित्व करता है. जी-20 उन 20 देशों का समूह है, जो विश्व के 75 फीसदी व्यापार का प्रतिनिधित्व करते हैं. जी- 20 उन 20 देशों का समूह है, जिसमें विश्व की दो-तिहाई जनसंख्या समाहित है. ये 15 से 16 नवंबर तक बाली में चलेगा.
भारत अगले साल जी 20 की अध्यक्षता संभालेगा
भारत अगले साल जी 20 की अध्यक्षता संभालेगा और अमेरिकी राष्ट्रपति के भारत की यात्रा करने की संभावना है. वहीं इंडोनेशिया की जी-20 प्रेसीडेंसी 1 दिसंबर 2021 से शुरू हुई थी. शिखर सम्मेलन के समापन सत्र में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो प्रतीकात्मक रूप से पीएम मोदी को जी-20 की अध्यक्षता सौंपेंगे. भारत आगामी 1 दिसंबर से जी-20 की अध्यक्षता करेगा. मंगलवार (8 नवंबर) को ही पीएम मोदी ने भारत के जी-20 प्रेसीडेंसी के लोगो, थीम और वेबसाइट का अनावरण किया था. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा था कि जी-20 इंडिया का लोगो 'वसुधैव कुटुम्बकम' का प्रतिनिधित्व करता है, ये लोगो केवल एक प्रतीक चिन्ह नहीं है. पीएम मोदी जहां जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए इंडोनेशिया जाएंगे.
ये भी पढ़ें: 'जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न हिस्सा था और रहेगा'...UNHRC में पाकिस्तान को भारत का करारा जवाब