Jaffar Express Hijack: बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) के प्रवक्ता जीयांद बलूच ने दावा किया है कि उनके लड़ाकों ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन हाईजैक के बाद 214 बंधकों को मार डाला. उन्होंने यह भी कहा कि यह कदम उन्हें पाकिस्तान सरकार के लापरवाही और अहंकारी रवैये के कारण उठाना पड़ा.
BLA की ओर से यह बयान पाकिस्तानी सेना की उस प्रेस कॉन्फ्रेंस के ठीक बाद आया, जिसमें 21 बंधकों के मारे जाने की बात कही गई थी. पाक सेना ने बताया था कि ट्रेन हादसे में मारे गए 21 बंधकों में से 18 सैनिक थे. सेना ने यह भी बताया था कि सभी 33 BLA लड़ाकों को मारकर बंधकों को मुक्त कराया गया.
BLA ने इस पूरे मामले पर बयान जारी करते हुए कहा, 'बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तानी सेना को युद्धबंदियों के आदान-प्रदान के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था. पाक आर्मी के पास ट्रेन में अपने बंधक जवानों की जान बचाने के लिए यह आखिरी मौका था. लेकिन उन्होंने हमेशा की तरह जिद्दी बर्ताव किया और अहंकार दिखाते हुए न केवल बातचीत से परहेज किया बल्कि जमीनी हकीकत से भी आंखें मूंद लीं. इस जिद के कारण ही सभी 214 बंधक मारे गए.'
'पाकिस्तान ने अपने लोगों का इस्तेमाल किया'BLA ने दावा किया कि उन्होंने हमेशा अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार काम किया है, लेकिन पाकिस्तान की जिद ने उन्हें इस बार ऐसा करने के लिए मजबूर किया. बयान में लिखा गया है, 'बलूच लिबरेशन आर्मी ने हमेशा युद्ध के सिद्धांतों और अंतरराष्ट्रीय कानून के मुताबिक काम किया लेकिन पाकिस्तान ने अपने लोगों को बचाने के बजाय उनका इस्तेमाल युद्ध के लिए ईंधन के रूप में किया.'
BLA के 12 जवान शहीद!BLA ने बताया कि इस संघर्ष में उनके 12 जवान शहीद हुए. बयान में लिखा गया है, 'BLA इस लड़ाई में शहीद हुए 12 स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देता है, जिन्होंने दुश्मन के खिलाफ कभी न भूल पाने वाला बलिदान दिया. बुधवार रात को तीन और गुरुवार को चार स्वतंत्रता सेनानी शहीद हुए. इसके बाद मजीद ब्रिगेड के पांच फिदायीन ने अपने प्राणों की आहुति देकर दुश्मन को ऐसी मात दी, जिसे इतिहास याद रखेगा.'
और क्या-क्या कहा गया?BLA ने बताया कि कैसे उनके लड़ाके आखिरी गोली तक लड़े. बयान में यह भी कहा गया कि पाकिस्तान इस संघर्ष के बाद खुद की पीठ थपथपा रहा है, जबकि इस लड़ाई में हमारी जीत हुई है. BLA के मुताबिक पाक सेना ने अपने कई जवान गंवाए और वह बंधकों को भी मुक्त नहीं कर पाई. जारी किए गए बयान में यह भी कहा गया है कि यह लड़ाई यहीं खत्म नहीं हुई है, यह लगातार बढ़ती जा रही है.
यह भी पढ़ें...