Israel Military Operation: गाजा में हाल ही में लागू हुए युद्ध विराम के दो दिन बाद, इजरायल ने वेस्ट बैंक के जेनिन कैंप में एक बड़ा सैन्य अभियान शुरू किया है. 'आयरन वॉल' नामक इस अभियान में इजरायली सेना ने अब तक 10 फिलिस्तीनियों को मार गिराया है, जबकि 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस अभियान को 'आतंकवाद को खत्म करने' की दिशा में एक निर्णायक कदम बताया है.

प्रधानमंत्री नेतन्याहू के अनुसार, 'आयरन वॉल' ऑपरेशन का मकसद जेनिन में आतंकवाद को खत्म करना है. इस ऑपरेशन में इजरायली सेना, पुलिस, और सुरक्षा एजेंसी शिन पेट शामिल हैं. वेस्ट बैंक में बढ़ते तनाव और आतंकवादी गतिविधियों के मद्देनजर यह अभियान शुरू किया गया है.

हमास और इस्लामिक जेहाद की प्रतिक्रियाहमास ने इजरायली अभियान के खिलाफ वेस्ट बैंक के लोगों और क्रांतिकारी युवाओं को संगठित होने और संघर्ष बढ़ाने का आह्वान किया है. इस्लामिक जेहाद की सशस्त्र शाखा अल कुद्स ब्रिगेड ने भी इजरायली सैनिकों पर गोलीबारी की पुष्टि की है और वेस्ट बैंक में इजरायली अभियान का विरोध करने का आह्वान किया है.

जेनिन कैंप में इजरायली बमबारीफिलिस्तीनी समाचार एजेंसी वफा के अनुसार, इजरायली विमानों ने जेनिन पर बमबारी की और बख्तरबंद गाड़ियों ने रिफ्यूजी कैंप  को घेर लिया. स्थानीय रिपोर्टों में बताया गया कि एंबुलेंस को कैंप में प्रवेश करने से रोका जा रहा है. जेनिन में बख्तरबंद वाहनों और बुलडोजरों की भारी तैनाती देखी गई है.

इजरायली अभियान में 10 की मौतफिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस सैन्य अभियान में अब तक 10 लोग मारे गए हैं, जिनमें 9 पुरुष और एक किशोर शामिल हैं. हमले में 40 लोग घायल हुए हैं, जिससे क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया है.

वेस्ट बैंक में बढ़ता संघर्ष'आयरन वॉल' अभियान ने गाजा में हाल ही में हुए युद्ध विराम के बावजूद वेस्ट बैंक में स्थिति को और अधिक तनावपूर्ण बना दिया है. इजरायल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान आकर्षित किया है. इस सैन्य अभियान के आगे बढ़ने के साथ ही वेस्ट बैंक में स्थिति और जटिल हो सकती है.

ये भी पढ़ें: नेतन्याहू को बड़ा झटका, इजरायली सेना के चीफ ऑफ स्टाफ ने अचानक दे दिया इस्तीफा, बताई ये वजह