Iran Israel War: ईरान ने इजरायल के सोरोका हॉस्पिटल पर मिसाइल से अटैक कर दिया. इस हमले में कई लोग बुरी तरह घायल हो गए. अब इजरायल ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह खामेनेई को खुली धमकी दे दी है. उसने इस अटैक को वॉर क्राइम करार दिया है और कहा है कि खामनेई इसके लिए पूरी तरह से जिम्मेदार हैं. इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल कोट्ज ने अटैक पर प्रतिक्रिया दी है.

रक्षा मंत्री कोट्ज ने कहा, ''कायर ईरानी तानाशाह एक बंकर में छिपा बैठा है और उसने हमारे अस्पतालों और आवासीय जगहों को निशाना बनाया है. यह सबसे खराब किस्म का वॉर क्राइम है. खामेनेई को इसकी सजा भुगतनी पड़ेगी. इस अपराध के लिए वह पूरी तरह से जिम्मेदार हैं.'' कैट्ज का कहना है कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल डिफेंस फोर्स को तेहरान में अटैक को और तेज करने का निर्देश दिया है.

नेतन्याहू ने भी ईरान को दी चेतावनी

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी खामेनेई को चेतावनी दे चुके हैं. उन्होंने ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल अटैक के बाद करारा जवाब दिया. नेतन्याहू ने एक्स पर लिखा, ईरान के आतंकी तानाशाह (खामेनेई) के सैनिकों ने सरोका अस्पताल और आम नागरिकों को निशाना बनाया है. अब ईरान को इसकी पूरी कीमत चुकानी पड़ेगी.

इजरायल-ईरान युद्ध के बीच भारत लौटे 110 छात्र

ईरान से 110 भारतीय छात्रों की सुरक्षित वापसी हो गई है, जिनमें जम्मू-कश्मीर के 90 छात्र शामिल हैं. अपने देश सुरक्षित लौटने के बाद इन सभी ने भारत सरकार, ईरान और आर्मेनिया में भारतीय दूतावासों को 'धन्यवाद' दिया. 'ऑपरेशन सिंधु' के तहत ईरान से सफलतापूर्वक निकाले गए 110 भारतीय नागरिकों को लेकर पहली उड़ान नई दिल्ली पहुंची. सभी भारतीय नागरिकों को इंडिगो की उड़ान '6ई 9487' से दिल्ली लाया गया. केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने हवाई अड्डे पर निकाले गए भारतीय नागरिकों का स्वागत किया. ईरान के उर्मिया मेडिकल विश्वविद्यालय से 110 भारतीय छात्रों को लेकर उड़ान नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 पर उतरी.