Israel Hamas War: इजरायल हमास के बीच 42 दिवसीय सीजफायर समझौते के बीच इजरायली सेना ने एक बार फिर से हमास पर आरोप लगाया है. हमास के वरिष्ठ कमांडर हुसैन फैयाद का एक वीडियो सामने आने के बाद इजरायल ने आरोप लगाया है कि गाजा में संघर्षविराम का फायदा उठाकर हमास खुद को फिर से संगठित कर रहा है. फैयाद को लेकर इजरायल ने कहा था कि वह मारा गया है लेकिन अब सेना का दावा है कि वह जिंदा है.
वीडियो में हमास के मरे हुए कमांडर की 'झलक'
फैयाद हमास के बीत हनून बटालियन से जुड़ा हैं और उस पर इजरायल के खिलाफ टैंक रोधी मिसाइल और रॉकेट हमलों का आरोप है. इजरायल ने दावा किया था कि एक ऑपरेशन में फैयाद मारा गया था, लेकिन अब उनके फिर से सामने आने पर यह सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या हमास को खत्म करने का इजरायल का मकसद नाकामयाब हो गया है.
फैयाद ने वीडियो में कहा कि हमास इस जंग फतह हासिल की है. विशेषज्ञों का कहना है कि उनकी वापसी हमास की ताकत और गाजा में उसके प्रभाव को बनाए रखने की क्षमता को दर्शाती है, चाहे उस पर कितना भी सैन्य दबाव क्यों न हो.
सीजफायर की शर्ते?
इजरायल और हमास के बीच हुए समझौते में हमास की ओर से चरणबद्ध तरीके से बंधकों की रिहाई, इजराइल में सैकड़ों फलस्तीनी कैदियों की रिहाई और गाजा में विस्थापित हजारों लोगों को वापस लौटने की अनुमति देना शामिल है. समझौते के तहत गाजा क्षेत्र में अत्यंत आवश्यक मानवीय सहायता भी पहुंचाई जाएगी.
हमास की शर्त ये है कि सीजफायर डील के पहले चरण में इजराइली सेना गाजा सीमा से 700 मीटर पीछे अपने इलाके में चली जाएगी. सीजफायर डील के पहले फेज में हमास 33 बंधकों को रिहा कर सकता है, जिनमें 5 महिलाएं शामिल हैं. उधर इजराइल इसके एवज में 250 फिलिस्तीन कैदियों को छोड़ेगा. इसके 15 दिन बाद हमास बाकी बंधकों को रिहा करेगा
ये भी पढ़ें:
इस देश ने समलैंगिक विवाह को दी कानून मान्यता, एक ही दिन में हुईं सैकड़ों शादियां