Israel-Hamas War Updates: इजरायली सेना ने सोमवार (17 मार्च) को गाजा पट्टी पर जबरदस्त हवाई हमले किए, जिसमें 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों घायल हो गए. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस एक्शन पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इजरायल ने हमास के खिलाफ सैन्य कार्रवाई को फिर से शुरू कर दिया है, क्योंकि हमास ने इजरायल के बंधकों को रिहा करने के लिए दिए गए शांति प्रस्तावों को बार-बार ठुकराया है. हमास ने इजरायली नागरिकों पर हमले किए, हत्या, बलात्कार, और अपहरण किया, जिससे यह कदम उठाना जरूरी हो गया.
प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि पिछले दो हफ्तों में इजरायल ने हमास को शांति का एक और मौका देने की कोशिश की थी, लेकिन जब हमास ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ के प्रस्ताव को ठुकरा दिया तब इजरायल के पास सैन्य कार्रवाई शुरू करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं बचा. इजरायल का दावा है कि उसकी कार्रवाई केवल हमास के आतंकवादियों को निशाना बनाती है, जबकि हमास खुद को बचाने के लिए नागरिकों का इस्तेमाल कर रहा है.
फिलिस्तीनी नागरिकों को खतरे से बचने की अपीलइजरायली प्रधानमंत्री ने फिलिस्तीनी नागरिकों से अपील की है कि वे हमास के आतंकवादियों से दूर रहें और सुरक्षित स्थानों की ओर जाएं. उन्होंने कहा, "हर नागरिक की मौत एक त्रासदी है और इसके लिए हमास जिम्मेदार है. इजरायल ने हमास पर आरोप लगाया है कि वह नागरिक क्षेत्रों का इस्तेमाल हमले के लिए कर रहा है, जिससे निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं.
इजरायल का लक्ष्य: हमास का खात्माप्रधानमंत्री ने यह स्पष्ट किया कि इजरायल हमास को पूरी तरह से बर्बाद करके ही छोड़ेगा, तब-तक ये हमला नहीं रुकेगा. उन्होंने कहा, "हम तब तक पीछे नहीं हटेंगे जब तक हम हमास को नष्ट नहीं कर देते और अपने बंधकों को वापस नहीं ले आते." यह बयान इजरायल की प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि वह अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा और नागरिकों की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाएगा.
अमेरिका का समर्थनइजरायल ने इस संघर्ष में अमेरिका के अटूट समर्थन के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रप का आभार व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि इजरायल और अमेरिका का गठबंधन पहले से कहीं अधिक मजबूत है और अमेरिका इजरायल के हर कदम का समर्थन कर रहा है. उन्होंने दुनिया भर के अपने आलोचकों से यह सवाल किया कि अगर उनके बच्चों का अपहरण होता तो वे क्या करते?
इजरायल और हमास के बीच संघर्षइजरायल और हमास के बीच संघर्ष अब अपने चरम पर है. इजरायल ने स्पष्ट कर दिया है कि वह हमास को तब तक नहीं छोड़ेगा जब तक बंधकों की रिहाई और आतंकवादियों का खात्मा नहीं हो जाता. इस संघर्ष का क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रभाव लंबे समय तक देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: 30 दिनों तक यूक्रेनी संयंत्रों पर हमला नहीं, कैदियों की अदला-बदली, ट्रंप संग बातचीत में इन मुद्दों पर राजी हुए पुतिन