PM Benjamin Netanyahu on Hamas : इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बार फिर से गाजा युद्ध के शुरू होने की बात कही है. टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक, इजरायली सेना (IDF) ग्राउंड फोर्सेज कॉम्बैट ऑफिसर्स कोर्स से पासआउट होने वाले कैडेटों को संबोधित करते हुए नेतन्याहू ने चेतावनी दी कि इजरायल किसी भी समय हमास के साथ युद्ध के लिए बिल्कुल तैयार है और इसको फिर से शुरू करने की योजनाएं तैयार हैं.
“गाजा पर हासिल करेंगे पूरी जीत”- नेतन्याहू
कैडेटों के बीच अपने संबोधन में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा पर पूरी जीत की कसम खाई और हमास को पूरी तरह खत्म करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया. उन्होंने कहा, “बिना किसी अपवाद के हमारे सभी बंधक एक बार में अपने घर लौट आएंगे.”
उन्होंने आगे कहा, “हमास गाजा पर शासन नहीं करेगा और उसे वहां से खत्म कर दिया जाएगा.” इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के बाद से जंग शुरू करने पर जोर दे रहे हैं, वहीं हमास ने इजरायल पर युद्धविराम समझौते को तोड़ने का आरोप लगाया है.
बिबास परिवार की तस्वीर दिखाकर हमास पर लगाए आरोप
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान बिबास परिवार की तस्वीर कैडेटों को दिखाई और हमास को एक क्रूर संगठन करार दिया. जब नेतन्याहू तस्वीर दिखा रहे थे तो भीड़ में से एक शख्स ने नेतन्याहू से पूछा, “आपने इन्हें बचाया क्यों नहीं?” वहीं, हमास ने बिबास परिवार के शवों को लौटाते हुए आरोप लगाया कि उन सबकी मौत इजरायल की ओर से की गई बमबारी में हुई है.
नेतन्याहू ने कहा, “इस परिवार की तस्वीर सब कुछ कह देती है. मैं चाहता हूं कि आप इस तस्वीर को अपने दिलों में छाप लें, ताकि हमे हमेशा याद रहे कि हम किसके लिए लड़ रहे हैं और किसके खिलाफ लड़ रहे हैं.”
अमेरिकी राष्ट्रपति को नेतन्याहू ने दिया धन्यवाद
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उन्हें सिर्फ जीत चाहिए. जीत बातचीत से हासिल की जा सकती है तो इसे अन्य तरीकों से भी हासिल किया जा सकता है. इसके अलावा नेतन्याहू ने इजरायल को महत्वपूर्ण हथियार भेजने की प्रतिबद्धता के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद दिया और कहा, “नए रक्षात्मक और आक्रामक हथियार हमें पूरी जीत दिलाने में काफी मदद करेंगे.”
यह भी पढे़ंः डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में नागरिकता को लेकर बनाया नया कानून, इधर खतरे में आ गई एलन मस्क की सिटीजनशिप