इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने एक बार हमास को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर उनकी शर्तें नहीं मानी गईं तो गाजा में जहन्नुम के दरवाजे खोल दिए जाएंगे. इजरायली सरकार की ओर से गाजा पर कब्जा करने के लिए अपने सैन्य अभियानों को मंजूरी देने के बाद वहां के रक्षा मंत्री का बयान सामने आया है.

शर्त नहीं मानी तो कर देंगे सफाया- इजरायल रक्षा मंत्री

उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक हमास इजरायल के सीजफायर समझौते की शर्तों पर सहमत नहीं हो जाता, तब तक आईडीएफ की तेज कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि जब तक हमारे शर्तों को स्वीकार नहीं कर लिया जाता, खासकर सभी बंधकों की रिहाई और उनका (हमास) हथियार डालना तब तक उन पर कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि शर्त नहीं मानने पर उनका सफाया कर दिया जाएगा.

पूरे गाजा पर नियंत्रण की तैयारी में जुटा IDF

इजरायली रक्षा मंत्री का बयान ऐसे समय में आया है जब आईडीएफ गाजा शहर में अपनी जमीनी हमले को तेज करने की तैयारी कर रहा है. IDF गाजा में बचे हमास को सभी ठिकानों को ध्वस्त करने की योजना बना रहा है. टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट मुताबिक आईडीएफ प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल एफी डेफ्रिन ने कहा कि इजरायली सेना अब शहर के लगभग 40 फीसदी हिस्से पर नियंत्रण कर चुकी है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इस शहर में पर पूर्ण नियंत्रण कर लिया जाएगा.

आईडीएफ ने पुष्टि की है कि उसने शुक्रवार (5 सितंबर 2025) को गाजा शहर में एक ऊंची इमारत पर हमला किया. सेना के अनुसार इस इमारत का इस्तेमाल हमास के ऑपरेशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर के रूप में किया जा रहा था. IDF के अनुसार इस बिल्डिंग के नीचे एक सुरंग बनाया गया था, जिससे होकर आतंकवादी को भागने में आसानी होती थी.

ये भी पढ़ें : 'बंद करो रूस से तेल खरीदना', ट्रंप की यूरोपीय नेताओं को दो टूक, भारत पर टैरिफ लगाने से हो रही फजीहत