✕
  • होम
  • इंडिया
  • विश्व
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • बिहार
  • दिल्ली NCR
  • महाराष्ट्र
  • राजस्थान
  • मध्य प्रदेश
  • हरियाणा
  • पंजाब
  • झारखंड
  • गुजरात
  • छत्तीसगढ़
  • हिमाचल प्रदेश
  • जम्मू और कश्मीर
  • बॉलीवुड
  • ओटीटी
  • टेलीविजन
  • तमिल सिनेमा
  • भोजपुरी सिनेमा
  • मूवी रिव्यू
  • रीजनल सिनेमा
  • क्रिकेट
  • आईपीएल
  • कबड्डी
  • हॉकी
  • WWE
  • ओलिंपिक
  • धर्म
  • राशिफल
  • अंक ज्योतिष
  • वास्तु शास्त्र
  • ग्रह गोचर
  • एस्ट्रो स्पेशल
  • बिजनेस
  • हेल्थ
  • रिलेशनशिप
  • ट्रैवल
  • फ़ूड
  • पैरेंटिंग
  • फैशन
  • होम टिप्स
  • GK
  • टेक
  • ऑटो
  • ट्रेंडिंग
  • शिक्षा

7 अक्टूबर 2023 से अब तक... इजरायल ने हमास-हिजबुल्लाह के कौन से बड़े चेहरों को उतारा मौत के घाट, देखें लिस्ट

एबीपी लाइव   |  Gautam Singh   |  18 Oct 2024 06:04 PM (IST)

इजरायल अपने दुश्मनों पर कहर बनकर टूट रहा है. युद्ध की शुरुआत से लेकर अब तक याह्या सिनवार, इब्राहिम अकील और इस्माइल हनीयेह सहित कई हमास और हिजबुल्लाह नेता मारे गए हैं.

याह्या सिनवार और हसन नसरल्लाह (फाइल फोटो)

Israel Hamas War: हिजबुल्ला चीफ को ढेर करने के बाद इजरायल ने हमास चीफ याह्या सिनवार को गाजा में IDF ऑपरेशन के दौरान मार गिराया. 17 अक्टूबर 2024 को, इजराइल ने हमास प्रमुख और 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर हमले का मुख्य साजिशकर्ता याह्या सिनवार को मार गिराया.

इसकी पुष्टि इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने की. युद्ध की शुरुआत से अब तक हाल के हफ्तों में हसन नसरल्लाह सहित कई हाई रैंक वाले हिज़्बुल्लाह और हमास नेता मारे गए. इन्हीं कुछ बड़े चेहरों पर नजर डालते हैं.

हिजबुल्लाह

हसन नसरल्लाह - हाल ही में आईडीएफ ने लेबनान की राजधानी पर हमलों में हिजबुल्लाह प्रमुख को मार दिया गया था. बाद में हिजबुल्लाह ने उसकी हत्या की पुष्टि की. 2006 में, हिजबुल्लाह के साथ इजरायल के अंतिम युद्ध के दौरान नसरल्लाह के मारे जाने की भी अफवाह थी.

इब्राहिम कुबैसी -  बेरूत के दक्षिणी उपनगरों पर 24 सितंबर को हुए हवाई हमले में हिजबुल्लाह के रॉकेट डिवीजन के कमांडर और प्रमुख इब्राहिम कुबैसी मारा गया था.

इब्राहिम अकील - हिजबुल्लाह का ऑपरेशन कमांडर 20 सितंबर को बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में एक इजरायली हमले में मारा गया. अकील ने तहसीन और अब्देलकादर जैसे उपनामों का भी इस्तेमाल किया है, हिजबुल्लाह के टॉप मिलिट्री बॉडी और जिहाद परिषद का सदस्य था. संयुक्त राज्य अमेरिका ने उसपर लेबनान में दो घातक बम विस्फोटों में भूमिका निभाने का आरोप लगाया, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए थे.

अहमद वहबी - अहमद को एक शीर्ष कमांडर के रूप में पहचाना गया, जिसने 2024 की शुरुआत तक गाजा युद्ध में राडवान स्पेशल फोर्स और मिलिट्री ऑपरेशन की निगरानी की. वह 20 सितंबर को बेरूत में इब्राहिम अकील सहित कई शीर्ष कमांडरों को निशाना बनाकर किए गए एक इजरायली हमले में मारा गया.

फुआद शुक्र - 30 जुलाई को लेबनान की राजधानी के दक्षिणी उपनगरों पर एक इजरायली हमले में हिज़्बुल्लाह के शीर्ष कमांडर फुआद शुक्र की मौत हो गई, जिसे इजरायली सेना ने नसरल्लाह का  का खासम खास बताया. फुआद शुक्र 40 साल पहले ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के स्थापित किए जाने के बाद से हिज़्बुल्लाह के प्रमुख सैन्य हस्तियों में से एक था. अमेरिका ने 2015 में शुक्र पर प्रतिबंध लगाए और उसपर 1983 में बेरूत में अमेरिकी मरीन बैरकों पर बमबारी में मेन लीडर होने का आरोप लगाया, जिसमें 241 सैन्यकर्मी मारे गए.

मुहम्मद नासिर - वरिष्ठ हिजबुल्लाह नेता 3 जुलाई को लेबनान के टायर में इजरायली हवाई हमले में मारा गया. इजरायल ने जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि वह दक्षिण-पश्चिमी लेबनान से इजरायल पर गोलीबारी के लिए जिम्मेदार यूनिट का लीडरशिप करता था. नासिर को हज अबू निमाह के नाम से भी जाना जाता है, जो इजरायल के साथ सीमा पर हिजबुल्लाह के संचालन के एक हिस्से के लिए भी जिम्मेदार था.

तालिब अब्दुल्ला - वरिष्ठ हिजबुल्लाह फील्ड कमांडर 12 जून को इजरायल के एक हमले में मारा गया, यह दक्षिणी लेबनान में एक कमांड और नियंत्रण केंद्र पर हमला था. लेबनान में सुरक्षा सूत्रों ने कहा कि वह दक्षिणी सीमा पट्टी के मध्य क्षेत्र के लिए हिजबुल्लाह का कमांडर था और नासिर के समान रैंक का था. उसकी हत्या ने समूह को इजरायल पर सीमा पार रॉकेटों की भारी बौछार करने के लिए प्रेरित किया.

हमास 

मोहम्मद दीफ - इजरायल की सेना ने कहा कि खुफिया आकलन के बाद 13 जुलाई को गाजा के खान यूनिस इलाके में लड़ाकू विमानों के हमला किए जाने के बाद दीफ मारा गया. मायावी दीफ इजरायल की ओर से की गई सात हत्याओं के प्रयासों से बच गया था. माना जाता है कि हमास की सैन्य शाखा, क़स्साम ब्रिगेड के संस्थापकों में से एक दीफ भी था, जो 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजरायल पर हुए हमले के मास्टरमाइंड में से एक था.

इस्माइल हनीयेह - हमास के मुताबिक, हनीयेह की 31 जुलाई की सुबह ईरान में हत्या कर दी गई थी. कथित तौर पर वह तेहरान में एक सरकारी गेस्ट हाउस में सीधे मिसाइल से मारा गया था, जहां वह रह रहा था. इजरायल ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

सालेह अल-अरौरी - 2 जनवरी, 2024 को बेरूत के दक्षिणी उपनगर दहियाह पर एक इजरायली ड्रोन हमले में हमास के उप प्रमुख सालेह अल-अरौरी की मौत हो गई. अरौरी हमास की सैन्य शाखा, कस्साम ब्रिगेड के संस्थापक भी थे.

ईरानी अधिकारी

इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के कुलीन कुद्स फोर्स के एक वरिष्ठ कमांडर मोहम्मद रेजा ज़ाहेदी और उनके डिप्टी मोहम्मद हादी हजरियामी अप्रैल में एक इजरायली हवाई हमले में मारे गए थे, जिसने दमिश्क में ईरानी वाणिज्य दूतावास को नष्ट कर दिया था.

ये भी पढ़ें: Israel Hamas War: मारा गया हमास चीफ याह्या सिनवार, इजरायल का दावा- DNA से हुई पुष्टि

Published at: 18 Oct 2024 06:04 PM (IST)
Tags: gaza Hezbollah Hamas Iran ISRAEL Hamas Chief Yahya Sinwar
  • हिंदी न्यूज़
  • न्यूज़
  • विश्व
  • 7 अक्टूबर 2023 से अब तक... इजरायल ने हमास-हिजबुल्लाह के कौन से बड़े चेहरों को उतारा मौत के घाट, देखें लिस्ट
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.