Israel Hamas War: हमास ने सोमवार (18 दिसंबर) को एक वीडियो जारी किया, जिसमें तीन बुजुर्ग इजरायली बंधकों को दिखाया गया है. इन्हें हमास समूह ने 7 अक्टूबर के हमले के दौरान पकड़ लिया था. इजरायल ने हमास के तरफ से जारी किए गए वीडियो को एक अपराधिक और आतंकवादी वीडियो करार दिया. उन्होंने वीडियो की निंदा भी की.

हमास की तरफ से जारी किए गए वीडियो में शामिल आदमियों की इजरायल ने पहचान की. उन्होंने बताया कि वीडियो में शामिल तीन व्यक्तियों के नाम चैम पेरी, योरम मेट्ज़गर और अमीरम कूपर है, जिनकी उम्र क्रमांश 79, 80 और 84 साल है. इन सभी को 10 सप्ताह पहले हमास घुसपैठियों ने लगभग 240 अन्य लोगों के साथ बंधक बना लिया गया था.

इजरायली सरकार से बंधकों ने की अपीलहमास की ओर से टेलीग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में तीनों व्यक्ति शामिल है. सभी के चेहरों पर दाढ़ी मौजूद है और तीनों एक-दूसरे के बगल में बैठे दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में बीच में बैठे हुए पेरी कैमरे ने बताया कि उन्हें और उनके जैसे अन्य बुजुर्ग बंधकों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं. वे बहुत कठोर परिस्थितियों में है और पीड़ित हैं. उन्होंने इजरायल से उनकी बिना शर्त रिहाई सुनिश्चित करने का अनुरोध किया. इजरायली बंधक पेरी के बेटे ने रॉयटर्स को बताया कि हमास के हमले के दौरान उनके पिता किबुत्ज़ निर ओज़ में अपने घर पर थे.

वहीं जब हमास के लोग उनके घर धावा बोला तो उन्होंने अपनी पत्नी को सोफे के पीछे छुपाते हुए बंदूकधारियों को पीछे हटाने की कोशिश की. हालांकि, आखिर में उनके पिता ने अपनी पत्नी के खातिर खुद को हमास के हवाले कर दिया. वीडियो में शामिल मेट्ज़गर की बहू अयाला मेट्ज़गर ने कहा कि जब उन्होंने वीडियो देखा तो उन्हें खुशी और सदमा दोनों महसूस हुआ.

इजरायली सैन्य प्रवक्ता का बयानमेट्ज़गर की बहू अयाला मेट्ज़गर ने बताया कि जब उन्होंने अपने ससुर को देखा तो वो एक पल खुश हो गई, लेकिन उनकी हालत को देखकर उन्हें बहुत अफसोस हुआ क्योंकि उनका वजन कम गया था और बेहद कमजोर दिखाई दे रहे थे. वीडियो जारी होने के बाद इजरायली सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि ये हमास की क्रूरता को दर्शाता है. हागारी ने एक टेलीविजन ब्रीफिंग में कहा, "चैम, योरम और अमीराम. यह जान लें हम आपको सुरक्षित वापस लाने के लिए सब कुछ कर रहे हैं."

इजरायल और हमास के बीच युद्ध विरामइजरायल और हमास नवंबर के अंत में कतर और मिस्र की मध्यस्थता से एक सप्ताह के युद्ध विराम पर सहमत हुए थे, जिसमें इजराइली जेलों से 240 फिलिस्तीनी महिलाओं और किशोरों के बदले गाजा में 100 से अधिक बंधकों की रिहाई शामिल थी.

गाजा में बचे कुछ बंधकों को इजरायली अधिकारियों ने उनकी अनुपस्थिति में मृत घोषित कर दिया था. फिलहाल इजरायल और हमास के बीच अधिक बंधकों की रिहाई की व्यवस्था करने के प्रयास चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें:China Earthquake: भूकंप के तेज झटके से चीन में तबाही, जमींदोज़ हुए घर, 111 की मौत, रिक्टर स्केल पर मापी गई 6.2 तीव्रता