Israel Terrorist Attack: इजरायल के हाइफा में एक कार ने पैदल चल रहे कई यात्रियों को टक्टर मारी, जिसमें सात लोग घायल हो गए. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने इसे आतंकी हमला बताया है. सुरक्षाबलों ने आरोपी को हाइफा शहर के दक्षिण में करकुर पर गिरफ्तार कर लिया है.
आतंकियों ने चाकू से भी किया हमला
पुलिस ने बताया कि आतंकियों ने बस स्टेशन पर कई लोगों को पहले कुचला फिर दूसरे लोगों पर चाकू से हमला किया. इजरायल के आपातकालीन चिकित्सा सेवा अधिकारी मैगन डेविड ने कहा कि उनकी टीम घटनास्थल पर सात लोगों को इलाज कर रही है, जिनमें से एक शख्स की हालत गंभीर है.
इजरायल पुलिस ने एक्स पर पोस्ट कर बताया, "करकुर बस स्टैंड पर यात्री इंतजार कर रहे थे. तभी वहां एक वाहन ने कई लोगों को टक्कर मारी, जिसमें कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने इस हमले की जांच शुरू कर दी है." यह आतंकवादी हमला फिलिस्तीनी समूह हमास और इजरायल के बीच युद्धविराम के बीच हुआ है.
युद्धविराम के दौरान हुआ हमला
19 जनवरी से 1 मार्च तक गाजा में पूरी तरह से युद्धविराम रहेगा. इस दौरान हमास 33 इजराइली बंधकों को रिहा करेगा. वहीं इजरायल रोजाना अपने एक बंधक के बदले 33 फिलिस्तीनी बंदियों को रिहा करेगा. हर एक इजराइली महिला सैनिक के बदले 50 फिलिस्तीनी बंदियों को रिहाई मिलेगी.
7 अक्तूबर 2023 को हमास के हमले के बाद इजरायल ने गाजा में हमास के खिलाफ अपना अभियान शुरू किया था. हमास ने आज यानी (गुरुवार 27 फरवरी) की सुबह ही 4 इजरायली बंधकों के शव लौटाए हैं. हमास की तरफ से लौटाए गए सभी चार बंधकों के शवों की पहचान कर ली गई है.