Israel Conducts Airstrikes on Hamas: इजरायल की सेना ने गाजा पर फिर से हवाई हमला किया है. गाजा में हमास पर इजरायल ने एयर स्ट्राइक की है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली सेना ने ताबड़तोड़ बम बरसाए हैं. दरअसल, इजरायल के आयरन डोम ने एक रॉकेट इंटरसेप्ट किया था, जिसके बाद इजरायल की सेना (Israel Army) एक्शन मोड में आ गई और गाजा (Gaza) पर एयर स्ट्राइक (Airstrikes) को अंजाम दिया.


इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने गुरुवार (2 फरवरी) की सुबह इस संबंध में पुष्टि करते हुए कहा कि उसके सैन्य बलों ने गाजा पट्टी के भीतर जवाबी हमले किए.


इजरायल ने हमास पर की एयरस्ट्राइक


इजरायल के रक्षा मंत्रालय ने खुद हमले की जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि गाजा ने इजराइल पर पर रॉकेट दागे थे, जिसके जवाब में इजराइल ने भी मिसाइलों की बारिश कर दी. इजरायल की ओर से एयरस्ट्राइक के बाद एक बार फिर से इलाके में तनाव बढ़ गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल ने विशेष रूप से हमास आतंकी ग्रुप के उन ठिकानों पर मिसाइलें दागीं, जहां से इजराइल पर हमले किए गए थे. हालांकि, गाजा ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलाबारी की और एक मिसाइल दागी. 


क्यों बढ़ गया है तनाव?


कब्जे वाले वेस्ट बैंक से लेकर हमास शासित गाजा पट्टी तक कैदियों को फिलिस्तीनी नायकों के तौर पर देखते हैं. इजरायल की जेलों में फिलिस्तीनी कैदियों पर हमले की तस्वीरें सामने आने के बाद गाजा ने इजरायल पर दो मिसाइलें दागी थी. हालांकि, इजराइल ने दावा किया था कि उनके जवानों ने गाजा के दोनों मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया. 


बता दें कि वेस्ट बैंक और पूर्वी जेरूसलम पर इजरायल का कब्जा है, जबकि गाजा के कुछ इलाकों को उसने लौटा दिया. अधिकतर फिलिस्तीनी गाजा और वेस्ट बैंक में रहते हैं और उन्हें अक्सर इजरायल की ज्यादतियों का सामना करना पड़ता है.


ये भी पढ़ें:


'अमेरिका आतंकवाद के मुकाबले के लिए पाकिस्तान के साथ', पेशावर अटैक के बाद बोले एंटनी ब्लिंकन