Israel-Hamas Ceasefire : युद्धरत इजरायल और हमास के बीच अमेरिका, कतर और मिस्र ने शांति समझौते के तौर पर जो उम्मीद जगाई थी, वो काफी हद तक अब सफल होता हुआ दिख रहा है. इसके बाद अब इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के प्रवक्ता ने बताया कि गाजा युद्ध विराम समझौते के अगले चरण के लिए उनके देश का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार (9 फरवरी) को कतर पहुंच चुका है.

सीजफायर समझौते के तहत अपने कब्जे से पीछे हट रहा इजरायल

वहीं, सीजफायर समझौते के तहत इजरायली सेना इस इलाके में एक महत्वपूर्ण क्रॉसिंग प्वाइंट से हट गई है. इससे पहले इजरायली सुरक्षा सूत्र ने इस बात की पुष्टि की कि गाजा के नेटजारिम कॉरिडोर से इजरायली सेना पीछे हट रही है.

कतर में चर्चा में शामिल होगा गाजा का प्रशासन

पिछले हफ्ते इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू संयुक्त राज्य अमेरिका की यात्रा पर गए थे. उनके वहां से लौटने के बाद इस हफ्ते युद्ध विराम के अगले चरण पर इजरायल और हमास के बीच अप्रत्यक्ष बातचीत शुरू होने वाली है. हालांकि, इजरायली प्रधानमंत्री के एक सूत्र ने कहा कि इस समय इजरायली प्रतिनिधिमंडल सिर्फ तकनीकी मुद्दों पर ही चर्चा करेगा.

डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्ताव ने सबको चौंकाया

इसके अलावा, संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ मुलाकात करने के बाद एक ऐसा प्रस्ताव दिया जिसे सुनकर हर कोई चौंक गया. दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने प्रस्ताव दिया कि वह गाजा पट्टी के उत्तरी भाग से फिलिस्तीनियों को विस्थापित करेंगे और अमेरिका वहां अपना कब्जा करके गाजा का पुनर्निर्माण करेगा.

हालाकिं, इस प्रस्ताव के आलोचना के बाद ट्रंप प्रशासन ने अपने प्रस्ताव को वापस लेते हुए कहा कि फिलिस्तीनी लोग गाजा में वापस लौट सकेते हैं. बशर्ते कि वहां से अप्रयुक्त गोला-बारूद हटा दिया जाए और पुनर्निर्माण किया जाए. अब इजरायल के अधिकारियों ने भी ट्रंप के इस फैसले का स्वागत किया था.

यह भी पढ़ेंः US Tariff On Imports: 'US में स्टील-एल्यूमिनियम आयात पर 25 फीसदी लगेगा शुल्क',राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा ऐलान