Israel Attack on Iran: मिडिल ईस्ट में एक और युद्ध की आहट शुरू हो गई है. इजरायल ने शुक्रवार (13 जून 2025) को एक बार फिर ईरान पर हमला किया है. इजरायल ने ईरान की राजधानी तेहरान के फोर्दों परमाणु साइट और कोम शहर पर बम बरसाए हैं. ईरानी मडिया के मुताबिक इजरायल का उनके शहर पर ये नया हमला है.
लोगों में अफरातफरी का माहौल बन गया
न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल की ओर से किए गए इन हमलों की तेज आवाज तेहरान और उसके आसपास के इलाकों में सुनी गई, जिससे लोगों में अफरातफरी का माहौल बन गया.
ईरानी की FARS न्यूज एजेंसी के मुताबिक फोर्दों परमाणु साइट के पास दो धमाके हुए. यह देश की सबसे सुरक्षित यूरेनियम संवर्धन साइट मानी जाती है. रिपोर्ट के मुताबिक ईरान के एयर डिफेंस सिस्टम ने इजरायली ड्रोन को भी मार गिराया है. मेहर समाचार एजेंसी के मुताबिक इजराइल ने इस्फहान में ईरानी परमाणु स्थल पर हमला करने का दावा किया है.
खामेनेई की इजरायल को चेतावनी
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने एक इस हमले के बाद एक बार फिर इजरायल को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा, "ईरानी सेना इजराइल को लाचार बना देगी. इजरायल नुकसान से अछूता नहीं रहेगा. हम अपनी प्रतिक्रिया में आधे-अधूरे कदम नहीं उठाएंगे."
इजराइल की ओर से ईरान पर सैन्य हमले शुरू करने के बाद अमेरिका ने शुक्रवार को कई मध्य पूर्वी देशों के लिए सुरक्षा अलर्ट जारी किया. कुछ मामलों में यात्रा न करने की सलाह दी गई और संभावित मिसाइल हमलों की चेतावनी दी गई है.
अमेरिका ने अपना नागरिकों के लिए जारी किया एडवाइजरी
यूएस की ओर से जारी एडवाइजरी ने में कहा गया, "जो अमेरिकी नागरिक ईरान छोड़ने में असमर्थ हैं, उन्हें सुरक्षित स्थान पर ही रहना चाहिए. सुरक्षित स्थान पर शरण लें और गिरते मलबे के संपर्क में न आएं." इतना ही नहीं इराक और जॉर्डन के हवाई क्षेत्र में मिसाइलों, ड्रोनों या रॉकेटों के उड़ने की चेतावनी दी गई.
इससे पहले अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को सख्त चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था, "इससे पहले कि देर हो जाए ईरान डील कर ले. मैंने ईरान को सौदा करने के लिए कई मौके दिए, लेकिन वे डील को पूरा नहीं कर पाए." ट्रंप ने चेतावनी देते हुए कहा, "संयुक्त राज्य अमेरिका दुनिया में अब तक का सबसे बेहतरीन और सबसे घातक सैन्य हथियार बनाता है और इजरायल के पास इसका भंडार है. आने वाले समय में और भी कुछ बड़ा हो सकता है."