Attack in Haifa Israel: उत्तरी इजरायल के हाइफा शहर में चाकू से हमले के बाद सोमवार (3 मार्च, 2025) को एक 60 साल के शख्स की मौत हो गई और अन्य 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इजरायल के अधिकारियों ने कहा कि हमलावर को भी मार दिया गया.
एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली पुलिस ने बताया कि यह जानलेवा हमला उत्तरी इजरायल के हाइफा शहर के एक व्यस्त बस स्टेशन सेंट्रल ट्रांजिट हब पर हुआ. इस घटना के बाद इस सिक्योरिटी गार्ड और एक अन्य नागरिक ने मिलकर हमलावार को मार गिराया. हमलावर के बारे में पुलिस ने बताया कि वो एक इजरायली मूल का अरब नागरिक था. वह पिछले कुछ समय से विदेश में रह रहा था और हाल ही में वापस इजरायल लौटाकर आया था.
इससे पहले, इमरजेंसी रेसक्यू सर्विस मगेन डेविड अडोम के प्रमुख एली बिन ने इजरायली मीडिया से कहा कि इस जानलेवा हमले में 5 लोगों पर चाकू से हमला किए गए. उन्होंने आगे बताया कि चाकू से हमले से चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए ले जाया गया है. वहीं, एक 70 साल के शख्स की गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे. हालांकि, बाद में उनकी मौत की पुष्टि कर दी गई.
घटना को कहा जा रहा आतंकवादी हमला
उत्तरी इजरायल के हाइफा शहर में घटी ये घटना ऐसे समय पर हुई है जब गाजा युद्ध विराम को लेकर इजरायल में क्षेत्रीय तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है. ऐसे में इजरायली पुलिस ने कहा कि वह इस घटना को काफी गंभीर और एक आतंकवादी हमले के रूप में मान रहे हैं.
हमास ने की हमले की तारीफ
एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली शहर हाइफा में हुए इस हमले के आतंकवादी समूह हमास ने तारीफ की है. लेकिन उसने इस हमले की जिम्मेदारी लेने से इनकार किया है.
यह भी पढ़ेंः इटली में महल के नीचे मिली 600 साल पुरानी ऐसी चीज, साइंटिस्ट भी हैरान; लियोनार्डो दा विंची से जुड़ी है कहानी