US-Iran Relations: अमेरिका के इस कदम से डरा ईरान! डोनाल्ड ट्रंप से कर दी बड़ी मांग
अमेरिका ने हाल ही में ईरान पर ट्रंप को मारने की साजिश रचने का दोषी ठहराया है. इसके बाद ईरानी सरकार में हलचल मच गई है. इस बीच ईरान के राजनीतिक मामलों के उपाध्यक्ष मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ बड़ी अपील की है.

US-Iran Relations: ईरान ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से तेहरान के खिलाफ नई नीतियां अपनाने की अपील की है. ईरान के राजनीतिक मामलों के उपाध्यक्ष मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने ट्रंप से नीति पर सोच-विचार करने का आग्रह किया है, जो उनके पिछले कार्यकाल में अपनाई गई थी. जरीफ ने संवाददाताओं से कहा कि ट्रंप को अतीत की गलतियों को दोहराने से बचना चाहिए और यह दिखाना चाहिए कि अब वह ईरान के साथ संबंध सुधारने का इरादा रखते हैं.
अमेरिका द्वारा ईरान पर डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाने के बाद यह बयान आया है. ईरान का कहना है कि इस तरह के आरोपों के बजाय अमेरिका को नई रणनीति अपनाने की जरूरत है जिससे दोनों देशों के बीच संबंध सुधर सकें. ज़रीफ़, जो पहले ईरान के विदेश मंत्री रह चुके हैं. उन्होंने 2015 के परमाणु समझौते में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिसे उन्होंने अमेरिका सहित पश्चिमी शक्तियों के साथ मिलकर तैयार किया था.
ईरान ने आरोपों को किया खारिज
अमेरिका द्वारा डोनाल्ड ट्रंप को मारने की कथित साजिश में एक ईरानी व्यक्ति पर आरोप लगाए जाने के कुछ दिनों बाद ईरान ने शनिवार को खारिज कर दिया। इसके अलावा ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एस्माईल बघई ने भी कथित हत्या की साजिश में शामिल होने से इनकार किया और अमेरिकी न्याय विभाग की रिपोर्ट को पूरी तरह से निराधार बताया. वहीं विदेश मंत्री अब्बास अराकची ने दोनों देशों के बीच विश्वास बढ़ाने का आह्वान किया. अराकची ने एक्स पर एक पोस्ट में ट्रंप के राष्ट्रपति चुनने जाने के बाद कहा कि अमेरिकी लोगों ने अपना फैसला ले लिया है और ईरान अपनी पसंद का राष्ट्रपति चुनने के उनके अधिकार का सम्मान करता है.
Remember the assassination of Ismail Haniyeh in Tehran right after our President's inauguration? Everyone knows who did it and why.
— Seyed Abbas Araghchi (@araghchi) November 9, 2024
Now, with another election, a new scenario is fabricated with the same goal: as a killer does not exist in reality, scriptwriters are brought in…
ये भी पढ़ें: Israel-Lebanon War: लेबनान पर फिर बरसा इजरायल का कहर! एयर स्ट्राइक में बच्चों समेत 40 की मौत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















