Ayatollah Ali Khamenei: ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई इजरायल के साथ संघर्ष के बाद पहली बार शनिवार (5 जुलाई, 2025) को तेहरान में एक धार्मिक कार्यक्रम में नजर आए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान इजरायल में 12 दिनों तक हुए हवाई हमलों के कारण खामेनेई किसी सुरक्षित जगह पर छिप गए थे. इन हमलो में ईरान के सैन्य प्रमुख, परमाणु विशेषज्ञ और कई अन्य बड़े अधिकारी मारे गए.

रॉयटर्स के मुताबिक, ईरानी राज्य टीवी ने एक फुटेज जारी की, जिसमें खामेनेई को एक हॉल में प्रवेश करते हुए दिखाया गया, जहां बड़ी सभा आशूरा मना रही थी, जो शिया मुस्लिम कैलेंडर का सबसे महत्वपूर्ण दिन है.

इजरायली हमलों के दौरान अंडरग्राउड हो गए थे खामेनेई 

खामेनेई ने अपने पारंपरिक काले वस्त्र पहने हुए थे और बड़ी संख्या में भीड़ को नारे लगाते देखा गया. 13 जून को युद्ध शुरू होने के बाद से सर्वोच्च नेता की यह पहली सार्वजनिक उपस्थिति है. हवाई हमलों के पहले कुछ दिनों के दौरान खामेनेई ने किसी भी व्यक्तिगत उपस्थिति से परहेज किया और इस दौरान पहले से रिकॉर्ड किए गए संदेश जारी किए गए.

ईरान इजरायल संघर्ष के दौरान बढ़ती सुरक्षा चिंताओं के कारण खामेनेई सार्वजनिक कार्यक्रमों से बचते दिखे. इस दौरान उनके भाषण जिनमें प्रमुख धार्मिक अनुष्ठानों को चिह्नित करने के लिए उनका वार्षिक संबोधन भी शामिल है, को पहले से रिकॉर्ड किए गए वीडियो के जरिए प्रसारित किया गया. ईरानी अधिकारियों ने बाद में स्पष्ट किया कि यह निर्णय बढ़ते क्षेत्रीय तनाव के बीच सुरक्षा प्रोटोकॉल के मद्देनजर लिया गया था.

हवाई हमलों और गुप्त गतिविधियों की विशेषता वाले इजरायली संघर्ष ने बड़े पैमाने पर क्षेत्रीय अस्थिरता की चिंता को जन्म दिया है. वहीं लगातार बढ़ते अंतरराष्ट्रीय दबाव के मद्देनजर ईरानी शासन ने अपनी ताकत का प्रदर्शन जारी रखा है.

ये भी पढ़ें: 

'भाषा नफरत नहीं, प्रेम फैलाती है', महाराष्ट्र भाषा विवाद पर कवि कुमार विश्वास का पहला रिएक्शन