9 जनवरी 2026 को ईरान के सरकारी टीवी चैनल ने सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई का भाषण प्रसारित किया है. तेहरान समेत सभी बड़े शहरों और ग्रामीण इलाकों में बयान जारी किया गया है. अशांति के बीच अपने पहले भाषण में खामेनेई ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से अमेरिका में समस्याओं पर ध्यान देने को कहा है.
ईरान विदेशी ऑपरेटिव्स को बर्दाश्त नहीं करेगा
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह खामेनेई ने देश को संबोधित किया. खामेनेई ने कहा कि ईरान विदेशी समर्थित ऑपरेटिव्स (आतंकी एजेंटों) को बर्दाश्त नहीं करेगा. कुछ दंगाई सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाकर अमेरिकी राष्ट्रपति को खुश करने की कोशिश कर रहे हैं. खामेनेई ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा, 'ट्रंप अपने देश की चिंता करें, क्योंकि ईरान विदेशी दबाव के सामने नहीं झुकेगा.'
एकजुट राष्ट्र कभी हार नहीं सकता- खामेनेई
खामेनेई ने ईरान के युवाओं से अपील करते हुए कहा, 'एकता बनाए रखें और तैयार रहें, क्योंकि एकजुट राष्ट्र किसी भी दुश्मन को हरा सकता है. अपने देश और लोगों की रक्षा करना आक्रमण नहीं, बल्कि साम्राज्यवाद के सामने साहस है.'
खामेनेई ने प्रदर्शनों को विदेशी साजिश बताया और कहा कि यह सब अमेरिका और इजरायल से जुड़े एजेंटों की करतूत है.
ईरान के दुश्मन भारी खामियाजा भुगतेंगे- खामेनेई
AP की रिपोर्ट के मुताबिक, खामेनेई ने ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा, 'प्रदर्शनकारी दूसरे देश के राष्ट्रपति को खुश करने के लिए अपनी ही सड़कों को बर्बाद कर रहे हैं. ईरान को बहुत कड़े शब्दों में, बल्कि अभी मैं आपसे जो कह रहा हूं उससे भी कहीं अधिक कड़े शब्दों में, यह बताया गया है कि अगर वे ऐसा करते हैं, तो उन्हें इसका भारी खामियाजा भुगतना पड़ेगा.'
खामेनेई ने ट्रंप को अहंकारी कहा
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई ने डोनाल्ड ट्रंप को 'अहंकारी' बताया और आरोप लगाया कि 'अमेरिकी राष्ट्रपति के हाथ ईरानियों के खून से सने हैं.' उन्होंने आगे दावा किया कि ट्रम्प को 'सत्ता से बेदखल' कर दिया जाएगा और अमेरिकी राष्ट्रपति से अपने देश की समस्याओं पर ध्यान देने को कहा है.