Iran Israel Conflict: इजरायली जहाज पर हमला कर उसे जब्त कर लेने की वारदात‌ के बीच ईरान ने बड़ी चेतावनी दी‌ है. ईरान के सुप्रीम कमांडर के एक सलाहकार ने शनिवार (13 अप्रैल) को कहा कि सीरिया में एक हमले में हमारे रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के सैनिकों के मारे जाने के बाद ईरान की ओर से संभावित जवाबी कार्रवाई से इजरायल घबराया हुआ है.


न्यूज एजेंसी आईएसएनए ने सुप्रीम कमांडर अयातुल्ला अली खामेनेई के वरिष्ठ सलाहकार याह्या रहीम सफवी के हवाले से कहा, "एक सप्ताह हो गया है. इजरायल पूरी तरह से दहशत में हैं और अलर्ट पर हैं."


ईरान ने खाई है बदला लेने की कसम


तेहरान ने एक अप्रैल को हवाई हमले के लिए इजरायल को दोषी ठहराया है और बदला लेने की कसम खाई है. इजरायल के हमले में ईरानी के वाणिज्य दूतावास को नष्ट कर दिया गया था, जिसमें दो जनरलों सहित इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) के सात सदस्य मारे गए थे. इस पर इजरायल ने कोई टिप्पणी नहीं की.


सफवी ने कहा, "यह मनोवैज्ञानिक युद्ध इजरायल के लिए युद्ध से भी ज्यादा भयावह है, क्योंकि वे हर रात हमले के खौफ में हैं. इस‌ डर से इजरायल में कई लोग सेफ होम में छिपे हैं.


इजरायली के हमले में इन लोगों की हुई है मौत


ब्रिटेन स्थित युद्ध मॉनिटरिंग सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि एक अप्रैल के हमले में 16 लोग मारे गए. मृतकों में जनरल मोहम्मद रजा जाहेदी और मोहम्मद हादी हाजी रहीमी शामिल थे जो आईआरजीसी की विदेशी ऑपरेशन शाखा कुद्स फोर्स के वरिष्ठ कमांडर थे.


2020 में बगदाद हवाई अड्डे पर संयुक्त राज्य अमेरिका के मिसाइल हमले में कुद्स फोर्स के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद से 63 वर्षीय जाहेदी मारे गए सबसे वरिष्ठ ईरानी सैनिक थे. दरअसल गाजा पट्टी में इजरायल और हमास के जंग में ईरान ने हमास के पक्ष में रुख अपनाया है और इजरायल पर हमले किए हैं. इसके बाद दोनों देश एक दूसरे पर जवाबी हमले कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें:India Pakistan: भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच खत्म हुई 'मिठास', बंद हुई मिठाई देने की परंपरा, ईद में टूट गया रिवाज