Iran Hijab Protest: ईरान का एक कोर्ट हिजाब का अपमान करने के लिए एक महिला पर मुकदमा चला रहा है. दरअसल, महिला ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान अपना हिजाब जमीन पर फेंक दिया था. ईरानी समाचार एजेंसी इस रिपोर्ट की पुष्टि कर रही है. वहीं इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

महसा अमिनी की मौत के बा भड़की थी हिंसा

1979 की इस्लामी क्रांति के तुरंत बाद कानून में निहित, महिलाओं के लिए सार्वजनिक रूप से हिजाब पहनना अनिवार्य कर दिया गया था. बता दें कि सितंबर 2022 में 22 साल की महसा अमिनी की हिरासत में मौत के बाद से ईरान में देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गए थे. इन प्रदर्शनों में ड्रेस कोड का पालन नहीं करने पर सैकड़ों महिलाओं की गिरफ्तारियां हुई थीं. वहीं, महसा की मौत के बाद से शुरू हुए विरोध प्रदर्शन में लगभग 100 लोगों की मौत हो गई थी. 

वीडियो हुआ वायरल

तस्नीम न्यूज एजेंसी के अनुसार, "ईरान निर्माण इंजीनियरिंग संगठन की तेहरान ब्रांच के लिए चुनाव के दौरान, हिजाब का अनादर करने वाली एक महिला के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू की गई है." गोलनाज एस्फंदियारी नाम की एक ट्विटर यूजर ने हेडस्कार्फ फेके जाने का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला जैसे ही स्टेज पर स्कार्फ फेंकती है वहां मौजूद जनता चिल्लाने लगती है. 

बता दें कि महसा अमिनी की पुलिस की हिरासत में मौत के बाद प्रदर्शन हुए जो साल 2019 के बाद का सबसे बड़ा प्रदर्शन रहा. वहीं, अमिनी की मौत का विरोध सिर्फ ईरान में ही नहीं बल्कि लंदन, रोम, मैड्रिड और कई पश्चिमी देशों में देखने को मिला.