तेहरान: सीरिया सरकार के एयरबेस पर अमेरिका के हवाई हमले की ईरान ने आज ‘‘कड़ी निंदा’’ की है जबकि सऊदी अरब ने आज कहा है कि वह अमेरिका की इस कार्रवाई का ‘‘पूर्ण समर्थन’’ करता है. अमेरिका ने इस हमले को सप्ताह की शुरूआत में राष्ट्रपति बशर अल असद की सरकार द्वारा नागरिकों पर किए गए संदिग्ध रासायनिक हमले का जवाब बताया है.
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बहराम घासेमी ने फार्स न्यूज एजेंसी से कहा, ‘‘हम मंगलवार को खान शेखहुन में हुए कथित हमले के नाम पर शाएरात एयरबेस पर अमेरिकी युद्धपोतों द्वारा किए गए मिसाइल हमले और सभी तरह की एकपक्षीय कार्रवाई की निंदा करते हैं.’’ वहीं सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने सरकारी एसपीए न्यूज एजेंसी से कहा, ‘‘सउदी अरब सीरिया में सैन्य ठिकानों पर अमेरिकी सैन्य कार्रवाई का पूर्ण समर्थन करता है. यह कार्रवाई मासूम नागरिकों के खिलाफ सरकार द्वारा किए गए रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल का जवाब है.’’ ईरान और रूस राष्ट्रपति बशर अल-असद के शासन के करीबी सहयोगी हैं. ईरान ने सीरिया में छह साल से चले आ रहे गृहयुद्ध में धन, हथियार, सैन्य सलाहकार ,प्रशिक्षक और मिलीशिया उपलब्ध करवाए हैं.