Israel Attack on Iran: इजरायल ने ईरान पर शुक्रवार (13 जून 2025 को हमला किया, जिसके जवाब में गुस्साए ईरान ने ड्रोन से इजरायल पर हमला कर दिया. इस बीच जॉर्डन की राजधानी अम्मान में सायरन बजने लगे, जिससे लोगों में दहशत फैल गई. जॉर्डन की सरकारी मीडिया के अनुसार, कई ईरानी ड्रोन जॉर्डन के हवाई क्षेत्र में घुस आए, जिन्हें एयर डिफेंस सिस्टम के जरिए मार गिराया गया. ईरान-इजरायल की बीच जारी संघर्ष ने मिडिल ईस्ट में तनावपूर्ण स्थिति पैदा कर दी है. इसकी वजह से दुनिया के तमाम देश चिंतित नजर आ रहे हैं. इजरायल ने हमल में मुख्य रूप से ईरान के न्यूक्लियर साइट को निशाना बनाया गया. हालांकि, मिलिट्री ठिकानों समेत सैन्य अधिकारियों से जुड़े जगह पर भी हमला किया गया, जिसमें ईरान के कई टॉप कमांडर और वैज्ञानिकों की मौत हो गई है.
इजरायली हमले के बाद ईरान सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने कहा है कि हम इजरायल के हमलों का कड़ा जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि यहूदी देश ने एक बार फिर अपने नफरती स्वभाव और हत्यारी प्रवृति को उजागर किया है. इससे पूरी दुनिया को उसके दुष्ट चेहरे का पता चल गया है. खामेनेई ने आगे कहा कि इजरायल को निश्चित रूप से मिलेगा, यहूदी देश को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.
इजरायल का ऑपरेशन राइजिंग लॉयनईरान को परमाणु हथियार बनाने से रोकने के मकसद से इजरायल ने ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ की घोषणा की. इसके साथ ही इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार (13 जून 2025) को दावा किया कि नतांज स्थित ईरान के मुख्य संवर्धन केंद्र सहित अन्य ठिकानों पर हमला किया गया है. नेतन्याहू ने शुक्रवार सुबह एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘ कुछ ही समय पहले इजराइल ने ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ शुरू किया है, जो इजराइल के अस्तित्व के लिए ईरानी खतरे को खत्म करने के वास्ते एक लक्षित सैन्य अभियान है.