Canada-India Relations : कनाडा और भारत के संबंधों में पिछले कुछ समय से तनाव की स्थिति बनी हुई है. कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपनी सरकार के दौरान लगातार भारत के खिलाफ हमलावर रहे हैं. उन्होंने भारत के साथ रिश्तें को लेकर कई टिप्पणियां भी की हैं. लेकिन अब कनाडा की एक मंत्री ने भारत और कनाडा के रिश्तों को लेकर एक बयान दिया है.
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी की भरोसेमंद कही जाने वाली भारतीय मूल की कनाडाई कैबिनेट मंत्री अनीता आनंद ने भारत के साथ कनाडा के मजबूत रिश्तों को लेकर बयान दिया है. कनाडा में आगामी चुनाव को लेकर पिछ्ले सप्ताह के अंत में हुए एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय-कनाडाई कैबिनेट मंत्री अनीता आनंद ने कहा, “हमारी सरकार इस बात को सुनिश्चित करेगी कि जिस भी देश के नागरिक कनाडा में बसे हुए हैं, उनके साथ हमारे रिश्ते बेहतर हों. इसमें मेरे माता-पिता की मातृभूमि भारत भी शामिल है.”
भारतीय मूल की नागरिक है कनाडाई कैबिनेट मंत्री
अनीता आनंद एक भारतीय मूल की कनाडाई नागरिक हैं, जो कनाडा के प्रधानमंत्री की करीबी मानी जाती है और वर्तमान कनाडाई सरकार की कैबिनेट में इनोवेशन, साइंस और इंडस्टी मंत्री हैं. जनवरी की शुरुआत में आनंद ने कनाडा का संघीय चुनाव न लड़ने की घोषणा की थी, हालांकि बाद में प्रधानमंत्री के कहने पर वह चुनाव लड़ने के लिए राजी हो गईं.
अनीता आनंद का जन्म कनाडा के नोवा स्कोटिया प्रांत के केंटविले शहर में हुआ था. वहीं, उनके माता-पिता दोनों भारत के नागरिक हैं और कनाडा में मेडिकल प्रोफेस्नल्स हैं. अनीता की सरोज राम पंजाब के अमृतसर की नागरिक थीं, जिनकी मृत्यु हो चुकी है और उनके पिता एसवी आनंद तमिल राज्य के रहने वाले हैं.
भारत के साथ रिश्तों को लेकर बोले पीएम मार्क कार्नी
4 मार्च को कनाडा के सत्ताधारी पार्टी के नेतृत्व के तत्कालीन उम्मीदवार मार्क कार्नी ने कहा था कि अगर वे कनाडा के प्रधानमंत्री बनते हैं तो वे भारत के साथ व्यापारिक संबंधों को फिर से स्थापित करेंगे.” वहीं, मंगलवार (25 मार्च) को कैलेगरी, अलबर्टा में अमेरिका की ओर से लगाए गए टैरिफ पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए मार्क कार्नी ने कहा था, “कनाडा अपने समान-विचारधारा वाले देशों के साथ अपने व्यापारिक संबंधों में विस्तार करने की ओर देख रहा है और भारत के साथ फिर से व्यापारिक संबंधों के स्थापित करना कनाडा के लिए एक बेहतर अवसर है.”