इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E1403 शनिवार सुबह (6 सितंबर) को उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा. यह विमान कोच्चि से अबू धाबी जा रहा था, लेकिन उड़ान भरने के करीब दो घंटे बाद पायलट ने सुरक्षा को देखते हुए इसे वापस कोच्चि एयरपोर्ट उतार दिया. विमान ने रात को कोच्चि से उड़ान भरी और लगभग दो घंटे तक हवा में रहा. इसी दौरान पायलट को तकनीकी समस्या का संकेत मिला. इसके बाद एहतियातन विमान को वापस लाने का फैसला लिया गया.
सभी यात्री और क्रू पूरी तरह से सुरक्षित
विमान ने सुबह करीब 2:30 बजे कोच्चि एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग की. विमान में मौजूद सभी यात्री और क्रू पूरी तरह से सुरक्षित हैं. लैंडिंग के बाद तकनीकी टीम ने विमान की खराबी की जांच शुरू कर दी है. एक इंडिगो प्रवक्ता ने कहा, “6 सितंबर 2025 को कोच्चि से अबू धाबी जा रही इंडिगो फ्लाइट 6E 1403 में तकनीकी समस्या का पता चला. सुरक्षा को देखते हुए पायलटों ने विमान को वापस लौटाने का फैसला किया और विमान सुरक्षित रूप से कोच्चि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा. विमान आवश्यक रखरखाव जांचों से गुजर रहा है और उड़ान फिर से शुरू होने से पहले इसकी देखरेख की जा रही है. इस दौरान यात्रियों की यात्रा पूरी करने के लिए तुरंत एक वैकल्पिक विमान का प्रबंध किया गया.”
नागपुर से कोलकाता जा रही फ्लाइट की हुई थी इमरजेंसी लैंडिंग
हाल ही में नागपुर से कोलकाता जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E812 की इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी. पक्षी के टकराने के बाद खतरनाक स्थिति को देखते हुए पायलटों ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए विमान की वापस नागपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग करवाई.
नागपुर से कोलकाता जा रही इंडिगो की फ्लाइट में कुल 272 यात्री सवार थे. टक्कर के कारण विमान के सामने वाले हिस्से (नोज) को नुकसान हुआ. एयरपोर्ट से सामने आई एक तस्वीर में दिखाई देता है कि एक कर्मचारी विमान का निरीक्षण कर रहा है और उसका अगला हिस्सा स्पष्ट रूप से क्षतिग्रस्त नजर आया. भारत के कई हवाई अड्डों पर समय-समय पर बर्ड स्ट्राइक यानी विमान से पक्षियों के टकराने की घटनाएं होती रही हैं. यह समस्या ज्यादातर टेक-ऑफ या लैंडिंग के दौरान सामने आती है. ऐसे मामलों में विमान के इंजन और पंखों (विंग्स) को नुकसान पहुंचने का खतरा रहता है. इसके साथ ही तकनीकी खराबी के चलते भी विमानों को वापस लौटना पड़ता है.
ये भी पढ़ें-
Google पर लगा 29 हजार करोड़ का जुर्माना तो भड़क गए ट्रंप, कहा- 'अमेरिका के साथ...'