Indians Luxury Property In Dubai: दुबई में लक्जरी प्रॉपर्टी खरीदने के मामले में भारतीयों ने अंग्रेजों को पछाड़ दिया है. हालांकि इस मामले में सऊदी अरब अभी भी टॉप पर बना हुआ है. भारतीय दूसरे नंबर पर तो ब्रिटेन के लोग तीसरे नंबर पर हैं. इस बात का खुलासा ग्लोबल प्रॉपर्टी कंसल्टेंसी नाइट फ्रैंक की एक रिपोर्ट में हुआ है. अमीर लोग दुबई की प्राइम लोकेशन्स की प्रॉपर्टी में जमकर पैसे लगा रहे हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी अरब के अमीर व्यक्तियों का औसत बजट सबसे अधिक 45.7 मिलियन अमेरिकी डॉलर है, जिसके बाद भारत के अमीर व्यक्तियों का औसत बजट 44.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर और ब्रिटेन के अमीर व्यक्तियों का औसत बजट 30 मिलियन अमेरिकी डॉलर है. नाइट फ्रैंक के सर्वे में एशियाई एचएनडब्ल्यूआई का औसत बजट सबसे कम था.
दुबई की किन जगहों पर खरीदी गई लग्जरी प्रॉपर्टी
ग्लोबल रियल एस्टेट निवेशकों ने दुबई के मरीना क्षेत्र (28 प्रतिशत) को अपनी पसंदीदा जगह चुनी. नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट के मुताबिक, दुबई हिल्स एस्टेट (24 प्रतिशत) और अमीरात हिल्स (23 प्रतिशत) जैसी अन्य जगहें दूसरे और तीसरे नंबर थीं. डेस्टिनेशन दुबई रिपोर्ट के 2025 एडिशन में बताया गया है कि 2024 में एक और मजबूत साल रहा, जिसमें प्रॉपर्टी की कीमत 19.1 प्रतिशत बढ़कर औसतन संयुक्त अरब अमीरात दिरहम (एईडी) 1,685 प्रति वर्ग फुट (पीएसएफ) हो गया, जिससे कीमतें 2014 से 13.3 प्रतिशत ऊपर हो गईं.
12 महीनों में विला की ब्रिकी में हुई भारी इजाफा
औसतन, 12 महीनों में विला बिक्री की कीमतों में 19.6 प्रतिशत का इजाफा हुआ, जो AED 2,088 प्रति वर्ग फुट तक पहुंच गई. ये 2020 की तुलना में 107.6 प्रतिशत का इजाफा दिखाता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि यह इजाफा स्टैंड-अलोन विला, समुद्र तट के किनारे बने घरों और ब्रांडेड आवासों के प्रति ज्यादा आकर्षण को दिखाता है, जो दुबई की लाइफस्टाइल तक जल्दी पहुंचने की ललक भी है.
ये भी पढ़ें: दुबई की भयंकर गर्मी! शख्स ने बगैर गैस के धूप में बना डाला ऑमलेट, वीडियो हो रहा वायरल