Indian student death in America: अमेरिका में एक के बाद एक भारतीय मूल के छात्रों की हत्याएं हो रही हैं और लाशें मिल रही हैं. पिछले एक सप्ताह में तीन छात्रों की मौत के मामले सामने आ चुके हैं. हाल ही में श्रेयस रेड्डी नाम के छात्र की सिनसिनाटी इलाके में लाश मिली है. 

न्यूयॉर्क में भारतीय दूतावास ने अमेरिका में एक और भारतीय मूल के छात्र की मौत की पुष्टि की है, जिससे देश में केवल एक हफ्ते में अपनी जान गंवाने वाले भारतीयों की सूची में एक और नाम जुड़ गया है. श्रेयस रेड्डी बेनिगेरी ओहियो में पढ़ रहे थे, वह बेनिगेरी लिंडनर स्कूल ऑफ बिजनेस के छात्र थे. श्रेयस की मौत का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं हो पाया है. 

भारतीय दूतावास ने क्या लिखा?

भारतीय दूतावास ने एक्स हैंडल पर एक मैसेज पोस्ट करते हुए गहरा दुख व्यक्त किया है. दूतावास ने लिखा- "ओहियो में भारतीय मूल के छात्र श्री श्रेयस रेड्डी बेनिगेरी के दुर्भाग्यपूर्ण निधन से गहरा दुख हुआ. पुलिस की जांच चल रही है. इस घटना में किसी भी तरह की गड़बड़ी का संदेह नहीं है. वाणिज्य दूतावास लगातार परिवार के संपर्क में है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है.''

बता दें कि हाल के दिनों में अमेरिका में भारतीय छात्रों की मौत का यह पहला मामला नहीं है. रविवार को इंडियाना में पर्ड्यू विश्वविद्यालय के छात्र नील आचार्य के लापता होने के बाद परिसर में मृत पाए गए थे. अधिकारियों को सुबह 11:30 बजे के आसपास वेस्ट लाफायेट में 500 एलीसन रोड पर एक संभावित शव के बारे में जानकारी मिली थी. रविवार को टिप्पेकेनो काउंटी कोरोनर कार्यालय ने शव की पहचान भारतीय मूल के छात्र के रूप में की थी.

25 वर्षीय एमबीए स्नातक की हुई थी हत्या- रिपोर्टएक रिपोर्ट के मुताबिक एक और दुखद घटना जॉर्जिया में हुई, जहां भारत के 25 वर्षीय एमबीए स्नातक विवेक सैनी को एक नशेड़ी ने हथौड़े और चाकू से हमलाकर मौत के घाट उतार दिया. हमलावर जूलियन फॉकनर को सैनी ने एक खाने-पीने के स्टोर में आश्रय दिया था. इस स्थान पर वह पार्ट टाइम काम करता था. हत्या से पहले सैनी ने उसको दो दिन भोजन-पानी और एक जैकेट दिया था. 

जगह खाली नहीं करने पर सैनी ने जूलियन फॉकनर के बारे पुलिस को सूचना देने की चेतावनी दी थी. इसके बाद फॉकनर ने सैनी के सिर पर हथौड़े से वार करने के बाद 50 बार चाकू से हमला किया, जिससे सैनी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो हमलावर सैनी की लाश के पास खड़ा था.

यह भी पढ़ेंः 'भयानक, क्रूर और जघन्य अपराध', भारतीय छात्र विवेक सैनी की अमेरिका में हत्या के मामले पर बोला भारत