मैंचेस्टर: ब्रिटेन के मैनचेस्टर इलाके में दो बम धमाके हुए. इन बम धमाकों में 22 लोगों मारे गए हैं. इस हमले के बीच भारतीय मूल के एक टैक्सी ड्राइवर ने इंसानियत की मिसाल कायम की है. भारतीय मूल के एक टैक्सी ड्राइवर ने चीखो पुकार के बाीच अपनी इस हमले के शिकार हुए पीड़ितों को टैक्सी की फ्री सेवा दे रहा है.
भारतीय मूल के टैक्सी ड्राइवर की इस मिसाल की जानकारी गो न्यूज के एडियर इन चीफ और वरिष्ट पत्रकार पंकज पचौरी ने ट्वीट कर दी है. पंकज ने ट्वीट कर लिखा है, ''भारतीय मूल का यह टैक्सी ड्राइवर हमले के शिकार हुए पीड़ितों को फ्री टैक्सी सर्विस उपलब्ध करवा रहा है.''
पंकज ने इस ट्वीट के साथ ड्राइवर की तस्वीर भी शेयर की है.
आपको बता दें कि ब्रिटेन के मैनचेस्टर इलाके में आज दो बम धमाके हुए हैं. यह धमाके मैनचेस्टर एरीना में हुआ है जहां पर गायिका अरियाना ग्रैंड का कॉन्सर्ट चल रहा था. गायक अरियाना ग्रैंड सुरक्षित है. इस हमले में 59 लोगों के घायल होने की भी खबर है. यह हमला आठ जून को देश में होने जा रहे आम चुनाव से तीन सप्ताह पहले हुआ है.
क्या है मैनचेस्टर एरिना ?
मैनचेस्टर एरिना इंग्लैंड का सबसे बड़ा सभागार है. इस ब्रिटिश एरिना भी कहा जाता है. इसमें 21 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है. साल 2002 के कॉमनवेल्थ गेम्स में भी इस एरिना का इस्तेमाल किया गया था. यह दुनिया के सबसे व्यस्त सभागारों में से एक है. साल 2016 में साढ़े आठ लाख दर्शकों ने टिकट खरीदी थी. कई म्यूजिक कॉन्सर्ट यहां होते रहते हैं. ये एरिना बॉक्सिंग और wwe के मुकाबलों के लिए भी मशहूर है.