Indian Origin Nurse Stabbed in UK: ब्रिटेन के ग्रेटर मैनचेस्टर के ‘द रॉयल ओल्डम अस्पताल’ में एक भारतीय मूल की नर्स पर किसी धारदार हथियार से जानलेवा हमला हुआ है. हमले में नर्स गंभीर रूप से घायल हो गई है. घायल नर्स का नाम अचम्मा चेरियन है, जिनकी उम्र करीब 50 वर्ष है. ये घटना शनिवार (11 जनवरी) की रात करीब साढ़े 11 बजे घटी. नर्स पर हमला करने वाले आरोपी मरीज को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसकी उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है.
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने कहा, “अधिकारियों का मानना है कि किसी आम आदमी ने नर्स पर धारदार हथियार से हमला किया, जो चाकू नहीं था.” रिपोर्ट के मुताबिक, नर्स अचम्मा चेरियन अस्पताल की एक्यूट मेडिकल यूनिट में ड्यूटी पर थीं, तभी उनपर ये जानलेवा हमला किया गया. वहीं, द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, अचम्मा चेरियन करीब 10 वर्षों से द रॉयल ओल्डम अस्पताल में काम कर रही हैं और वह अस्पताल के करीब में रहती है. अचम्मा के पड़ोसियों ने मीडिया को बताया की अचम्मा नियमित रूप से नाइट शिफ्ट में काम करती हैं. एक व्यक्ति ने कहा, “हम 2007 से यहां आए हैं और तभी से अचम्मा यहां रह रही है.”
कौन था नर्स अचम्मा चेरियन पर हमला करने वाला आरोपी?
रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन के द रॉयल ओल्डम अस्पताल में भारतीय मूल की नर्स अचम्मा चेरियन पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी की पहचान मोहम्मद रोमन हक के रूप में हुई है. जिसे गिरफ्तार कर मैनचेस्टर पुलिस ने मैनचेस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी पर हत्या की कोशिश और धारदार हथियार रखने का आरोप लगाया. बता दें कि आरोपी रोमन हक ने नर्स अचम्मा चेरियन पर केवल इसलिए हमला कर दिया क्योंकि वह मेडिकल जांच के लिए इंतजार करने के कारण गुस्से में था.
ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री ने की हमले की निंदा
ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री वेस स्ट्रीटिंग ने इस घटना की घोर निंदा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा, “द रॉयल ओल्डम अस्पताल में हुए इस भयानक हमले के बाद मेरी संवेदनाएं नर्स और उसके परिवार के साथ हैं. नर्स हमारे एनएचएस की रीढ़ हैं और उन्हें किसी भी हिंसा के डर के बिना मरीजों की देखभाल करने में सक्षम होना चाहिए. हम ट्रस्ट के संपर्क में हैं.”