एक फ्लाइट में भयंकर मारपीट का वीडियो सामने आया है. इस मारपीट में एक भारतीय मूल का शख्स भी शामिल है. फिलाडेल्फिया से मियामी की फ्लाइट में ईशान शर्मा और कीनू इवांस नाम के दो यात्री आपस में भिड़ गए, लेकिन मियामी पहुंचते ही इवांस ने पुलिस को बताया कि ईशान ने उस पर हमला कर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तारी भी की है. फ्रंटियर एयरलाइंस की इस फ्लाइट में मारपीट की घटना का वीडियो वायरल हो गया है.
एबीसी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक मियामी लैंड करने के बाद पुलिस ने ईशान शर्मा को हिरासत में ले लिया और इसके बाद जैक्सन वेस्ट हॉस्पिटल भेजा. ईशान को इसके बाद टर्नर गिलफोर्ड नाइट सुधार केंद्र में भेजा गया. जानकारी के मुताबिक ईशान ने सहयात्री इवांस पर हमला कर दिया. वे दोनों एक-दूसरे की गर्दन भी पकड़ने लगे. इस दौरान दूसरे यात्रियों ने दोनों को रोकने की कोशिश भी की, लेकिन मामला काफी ज्यादा बढ़ गया था.
इवांस ने झगड़े को लेकर मियामी पुलिस को क्या बताया
दावा किया गया है कि इवांस ने मियामी में पुलिस से बताया कि बिना किसी बात के ईशान ने उस पर अटैक कर दिया. इवांस ने यह भी कहा है कि इसमें उसकी कोई गलती नहीं थी. ईशान अटैक के दौरान बहुत ही अजीबोगरीब तरीके से बड़बड़ा रहा था. इस झगड़े में दोनों लोग चोटिल हुए.
इवांस ने कहा, ''उसने मुझे जान से मारने की धमकी दी और इसके बाद गुस्से में मेरा गला दबाया. ईशान ने जब मेरा गला घोंटने की कोशिश की तब मैंने पलटवार किया.''